गया : स्टेशन रोड से बोधगया रीवर साइड रोड के एक स्कूल में टेंपो से पढ़ने जाने वाली एक लड़की के साथ कुछ मनचलों ने सोमवार को नादरागंज व टिल्हा धर्मशाला के बीच सड़क पर छेड़छाड़ की. टेंपो चालक राजू ने युवकों की मनमानी का विरोध किया. लेकिन, यह विरोध टेंपो चालक को महंगा पड़ गया.
बाइक पर सवार करीब आठ युवकों ने टेंपो चालक को पीट-पीट कर घायल कर दिया. इस मामले में घायल टेंपो चालक ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि मनचलों के बारे में मिली शिकायत को गंभीरता से लिया गया. इस मामले में नामजद आरोपित बनाया गया है. आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.