मानपुर : भुसुंडा पशु मेले में एक लाख 43 हजार रुपये की थपार्कर नस्ल की गाय पशुपालकों के आकर्षक का केंद्र बनी हुई है. इस गाय को खरीदने के लिए कई बड़े दूध व्यवसायी मोल-भाव कर रहे हैं.
गाय की खासियत के बारे में पशु व्यापारी रामजगन गिरी ने बताया कि यह गाय सुबह-शाम मिला कर लगभग 25 से 30 लीटर दूध हर रोज देती है. गाय को उत्तर प्रदेश (बलिया) से खरीद कर बिक्री के लिए लाया गया है.
दूसरी तरफ, केंदुइ गांव के संतोष सिंह व माड़नपुर के राम प्रवेश यादव के घोड़े भी मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जिले में घोड़े का क्रेज बढ़ा है. पहले लोग घोड़े को सवारी के रूप में इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब लोग घोड़े से व्यवसाय कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, ये घोड़े शादी समारोहों व बोधगया में विदेशी पर्यटकों को घुमाने के रूप में काम आता है. इसके घंटे के हिसाब से पर्यटकों से रुपये लिये जाते हैं.
इसके अलावा भी धार्मिक अनुष्ठानों में इसका उपयोग किया जाता है. बैल व्यापारी गुरुआ थाने के कोठवारा निवासी इंद्रदेव यादव ने बताया कि मेले में दर्जनों व्यापारी खरीद-बिक्री के लिए आये हुए हैं.
लेकिन, बैल खरीद के लिए किसानों की ज्यादा भीड़ नहीं दिख रही है. इक्का-दुक्का किसान ही मेले में बैल खरीद रहे हैं. इससे व्यापारी मेला खत्म होने से पहले ही जाने का मन बनाने लगे हैं. मेले में बिजली, पानी व चिकित्सा की विशेष व्यवस्था भी नहीं की गयी है.