गया : डॉ राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने सोमवार को बतौर 28 वें सिविल सर्जन गया में योगदान दिया. जय प्रकाश नारायण अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में आधिकारिक तौर पर उन्होंने पदभार लिया. उन्होंने कार्यालय में मौजूद सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया. प्रभात खबर के साथ बातचीत के दौरान सिविल सर्जन डाॅ सिन्हा ने कहा कि सरकारी स्तर पर लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जो भी योजनाएं चल रही हैं,
उसे शत-प्रतिशत पूरा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके साथ ही यहां कि मौजूदा व्यवस्था बेहतर हो, इसके लिए भी वह प्रयास करेंगे. डाॅ सिन्हा ने कहा कि चिकित्सक व इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी को पूरा करने के लिए वह राज्य स्वास्थ्य समिति से संपर्क करेंगे. कोशिश रहेगी कि जो भी स्वीकृत पद हैं, उन पर नियुक्ति हो सके.