गया: मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शुक्रवार को सुबह आठ बजे से ही मरीजों को तांता लगा रहा. करीब 582 मरीज अस्पताल पहुंचे, गुरुवार को लोकसभा चुनाव व वाहनों का परिचालन ठप रहने के कारण मरीजों की संख्या नगण्य थी. हालांकि, शुक्रवार को वाहनों का परिचालन सामान्य नहीं होने के कारण मरीजों की संख्या औसत के बराबर ही रही.
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ कामेश्वर मंडल ने बताया कि मेडिसिन, सजर्री, ऑर्थो, गायनोकोलॉजी, आइ व इएनटी समेत अन्य विभागों के ओपीडी में शुक्रवार को 582 मरीज पंजीकृत हुए. इनमें 131 पुराने व 451 नये मरीज शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सामान्य दिनों में औसतन छह सौ मरीज पंजीकृत होते हैं. लोकसभा चुनाव के कारण गुरुवार को ओपीडी में 50 से भी कम मरीज आये थे. अनुमान था कि शुक्रवार को एक हजार से अधिक मरीज आयेंगे. लेकिन, वाहन की सुविधा सुलभ नहीं हो पाने के कारण कम मरीज आये. शनिवार को मरीजों की संख्या बढ़ सकती है.
उधर, जयप्रकाश नारायण (जेपीएन)अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन औसतन सात सौ मरीज पंजीकृत होते हैं. गुरुवार को चुनाव होने के कारण गुरुवार को काफी कम मरीज ही आये. लेकिन, शुक्रवार को ओपीडी में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा. प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके अमन की मानें, तो ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 200 मरीज पंजीकृत होते हैं.