गया: गया जंकशन पर आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधियों के सामने रेलवे प्रशासन बेबस नजर आ रहा है. सोमवार को तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद गया रेलवे जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर धनबाद से आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से उतरे व्यवसायी उदय कुमार के पास से अपराधियों ने एक लाख रुपये की पॉकेटमारी कर ली.
व्यवसायी कोडरमा जिले के डोमचक के रहने वाले हैं. वह व्यावसायिक काम से गया आये थे. यह घटना ट्रेन से उतरते समय हुई. अपराधियों ने इस घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि उन्हें कुछ पता नहीं चला. कुछ समय बाद व्यवसायी का ध्यान अपने पॉकेट की ओर गया, तो वह स्तब्ध रह गये. उन्होंने तुरंत आसपास नजरें दौड़ायीं, तो देखा कि ट्रेन के दरवाजे की उल्टी साइड से दो युवक बड़ी तेजी से उतर रहे हैं.
व्यवसायी ने शोर मचाते हुए पॉकेटमारों का पीछा किया, लेकिन भीड़ का लाभ उठा कर दोनों अपराधी भाग निकले. इस घटना की जानकारी होते ही रेल थाने की पुलिस ने भी मामले की छानबीन की. पॉकेटमारों की पहचान के लिए पुलिस ने काफी देर तक हाथ-पैर मारे, पर कोई सुराग नहीं मिला.
पीड़ित व्यवसायी ने रेल थाने में शिकायत दर्ज करायी है. रेल थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही पॉकेटमारों की पहचान कर ली जायेगी.