12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन बता कर महिला को पीटा, काटे सिर के बाल भी

गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के बख्शु बिगहा में रमजान के दौरान एक युवक की हुई मौत से गुस्साये परिजनों ने मृतक के मामा की पत्नी को डायन बताते हुए विगत दो जुलाई को सरेआम कब्रिस्तान में घसीट-घसीट कर पीटा, फिर उसके सिर के बाल काट डाले. पीड़िता कब्रिस्तान में भरी भीड़ से बचाने की […]

गया : विष्णुपद थाना क्षेत्र के बख्शु बिगहा में रमजान के दौरान एक युवक की हुई मौत से गुस्साये परिजनों ने मृतक के मामा की पत्नी को डायन बताते हुए विगत दो जुलाई को सरेआम कब्रिस्तान में घसीट-घसीट कर पीटा, फिर उसके सिर के बाल काट डाले.
पीड़िता कब्रिस्तान में भरी भीड़ से बचाने की दुहाई मांगती रही, पर उसे बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया. लोग मूकदर्शक बन महिला की बेरहमी से पिटाई होती देखते रहे. जब वह अधमरी हो गयी, तब कुछ लोगों का जमीर जागा और कानून भय दिखा कर उसकी जान बचायी.
उसकी जान बच गयी, पर परिजनों ने उसे तीन दिन तक घर के एक कमरे में बंधक बनाये रखा. किसी तरह मामले की जानकारी विष्णुपद थाना तक पहुंची. पुलिस ने छानबीन की व मंगलवार की रात महिला को छुड़ाने पहुंची.
उसके घरवालों से जैसे ही छुड़ा कर पुलिस थाने के लिए बढ़ी, तो गांववालों ने हमला बोल दिया. गांववालों से बचते-बचाते किसी तरह से पुलिस थाना पहुंची.
विष्णुपद थाने के इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर परिजनों समेत गांव के 20 नामजद व 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम तैयार की गयी है.
पीड़ित को रखा गया सुरक्षित स्थान पर : पुलिस ने पीड़िता को फिलहाल सुरक्षित स्थान पर रखा है. उसकी सुरक्षा व देख-रेख के लिए महिला कांस्टेबल की तैनाती की गयी है. बताया जाता है कि महिला का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. वह गांववालों की पिटाई से बुरी तरह जख्मी है. सिर के बाल काटे जाने से सदमे में है. पुलिस उसका इलाज करा रही है.
बदन पर केरोसिन भी डाला
महिला की पिटाई और सिर के बाल काटने के बाद उसके शरीर पर गांव के ही एक युवक द्वारा केरोसिन भी डाला गया. तेल डालने के बाद भीड़ में शामिल कुछ लोग पीड़िता को जिंदा जला देने के लिए एक-दूसरे को उकसाते रहे. यही नहीं, महिला को गालियां भी देते रहे.
गांववालों ने नहीं दी खबर
हैरान करनेवाली बात है कि सरेआम दिन में गांववालों की उपस्थिति में महिला को डायन बता कर पीटा गया. उसके बाल काटे गये, पर इसकी सूचना किसी भी व्यक्ति ने पुलिस को देना उचित नहीं समझा. इस घटना की सूचना आसपास के गांवों में भी पहुंच चुकी थी, पर वहां से भी कोई कदम नहीं उठा.
क्या है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बख्शु बिगहा के रहनेवाले संजुल आलम के फुफेरे भाई का लड़का शमशाद बीमार चल रहा था.
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराया गया था, पर स्थिति में कोई सुधार नहीं होता देख उसके परिजन पीएमसीएच ले जा रहे थे. रास्ते में शमशाद की मौत हो गयी. उसकी मौत के कुछ दिन बाद उसके परिजन ओझा-गुनी की शरण में पहुंचे. ओझा ने बताया कि घर की एक महिला डायन है. वह संजुल आलम की पत्नी नुरेशा खातून है.
शमशाद की मौत के पीछे उसी का हाथ है. इस बात से गुस्साये परिजन अपने गांव पहुंचे और दाे जुलाई को सरेआम गांव के कब्रिस्तान में नुरेशा खातून को घर से घसीट कर लाये और जम कर पिटाई की. यही नहीं, उसके सिर के बाल भी काट दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें