12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से काम करें नगर पंचायत के कर्मचारी

नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने की अपील टिकारी : नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पिंकी कुमारी व उपाध्यक्ष अमित कुमार ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. पिंकी कुमारी व उपाध्यक्ष अमित कुमार का कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद एहसान अहमद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया […]

नगर पंचायत में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने की अपील

टिकारी : नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पिंकी कुमारी व उपाध्यक्ष अमित कुमार ने शनिवार को नगर पंचायत कार्यालय पहुंच कर विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया. पिंकी कुमारी व उपाध्यक्ष अमित कुमार का कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद एहसान अहमद ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया व नगर पंचायत में आने पर शुभकामना प्रकट की. पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष कार्यालय के सभी कर्मचारियों से रू-ब-रू हुए व शहर के विकास में ईमानदारीपूर्वक अपना योगदान देने की अपील की.
उन्होंने कहा कि बिना आपके सहयोग से नगर पंचायत का चहुंमुखी विकास नहीं हो सकता है. इस लिए आप सब नगर पंचायत के विकास में सहयोग करें. अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने एक साथ नगर पंचायत कार्यालय का जायजा लिया. दोनों के पहली बार अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर आसीन होने पर कार्यालय के कर्मचारी भी काफी खुश दिखे व विकास करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का आश्वासन दिया. इसके अलावा मोहम्मद अहमद ने नगर पंचायत में आये सभी पार्षदों को जीत के लिए शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें