29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा लोकसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़कर हुआ 57.39

लोकसभा के चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा संसदीय क्षेत्र के 06 विधानसभा क्षेत्र में हुए 57. 39 प्रतिशत मतदान हुआ.

दरभंगा. लोकसभा के चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा संसदीय क्षेत्र के 06 विधानसभा क्षेत्र में हुए 57. 39 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला प्रशासन ने मंगलवार को यह संशोधित आंकड़ा जारी किया है. मतदान 0.79 प्रतिशत बढ़ गया है. बता दें कि कल शाम जारी कुल मतदान 56.6 प्रतिशत जारी किया गया था. सभी पोल्ड इवीएम बज्रगृह में जमा होने के बाद मतदान का जोड़ घटाव शुरू हुआ. यह प्रक्रिया मंगलवार की दोपहर बाद तक चलती रहे. इसके बाद अंतिम आंकड़ा जारी किया गया. थ्री लेयर की सुरक्षा में पोल्ड इवीएम उधर, कड़ी सुरक्षा के बीच शिवधारा बाजार समिति परिसर स्थित बज्रगृह में पोल्ड इवीएम को रखा गया है. थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इवीएम की सुरक्षा व्यवस्था अर्ध सैनिक बलों के हवाले है. कल शाम से इवीएम जारी होने का क्रम मंगलवार की सुबह 10 बजे तक चला. 15 मई को पोस्टल बैलेट से कराया जायेगा होम वोटिंग : डीइओ दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बताया कि पंचम चरण (20 मई) में मधुबनी लोक सभा क्षेत्र के अंश भाग केवटी एवं जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को मतदान कराया जाएगा. कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेश के आलोक में 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों, शारीरिक रूप से निःशक्त निर्वाचक एवं कोविड के कारण संगरोध में रह रहे निर्वाचकों को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाना है. इस आलोक में केवटी एवं जाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 85 वर्ष से अधिक आयु के निर्वाचकों, शारीरिक रूप से निःशक्त निर्वाचक एवं कोविड के कारण संगरोध में रह रहे निर्वाचकों को 15 मई को डाक मतपत्र के माध्यम से उनके घर पर ही होम वोटिंग कराया जाएगा. दोनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे पोस्टल बैलेट कोषांग से आवश्यक सामग्रियों को उठाव कराते हुए 15 मई को होम वोटिंग कराना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें