बेनीपुर. तेज पछुआ हवा के बीच सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के जनरेटर रूम में आग लग गयी. इसे लेकर कुछ देर के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों व अग्निशमन कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पायी गयी, लेकिन तबत क लाखों के जनरेटर जलकर बर्बाद हो गये. विदित हो कि तेज पछुआ हवा के कारण सोमवार को दिनभर विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद कर दिये जाने के कारण अस्पताल के काम-काज संचालन के लिए जनरेटर का उपयोग किया जा रहा था. इसी बीच जेनरेटर हाउस में आग लग गयी. आग की तेज लपट व धुआं निकलते ही स्थानीय लोगों ने इसपर काबू पाने के प्रयास में जुट गये. किसी ने इसकी सूचना अग्निशमन कार्यालय को दी. अग्निशमन वाहन व कर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पायी गयी. इससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अस्पताल में विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था के तहत लाइन आपूर्ति के लिए एक एनजीओ को दिया गया है. एनजीओ के संचालक ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका है.
BREAKING NEWS
अनुमंडल अस्पताल के जनरेटर रूम में लगी आग
तेज पछुआ हवा के बीच सोमवार को अनुमंडल अस्पताल के जनरेटर रूम में आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement