35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीता की भूमि का राम की नगरी से होगा सीधा संपर्क, दरभंगा से अयोध्या होते दिल्ली तक चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

दरभंगा से नई दिल्ली के बीच अमृत भारत ट्रेन चलायी जायेगी. इसके लिए रेल प्रशासन को रेक भी मिल गयी है. जल्द ही इसका ट्रायल होगा और फिर इसके परिचालन की तिथि घोषित किये जाने के आसार हैं.

दरभंगा से नई दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच अमृत भारत ट्रेन चलायी जायेगी. यह ट्रेन सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते अयोध्या होते हुए नई दिल्ली को जाएगी. इसके लिए समस्तीपुर रेलमंडल को रैक मिल गयी है. उसे उद्घाटन के लिए दरभंगा स्टेशन पर लगाया गया है. इस महीने के अंत तक ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल ट्रेन दरभंगा से अयोध्या तक चलाई जाएगी. इसके बाद जल्द ही ट्रेन का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है. फिलहाल उद्घाटन की तिथि रेल मंडल के पास नहीं आयी है. जानकारी के अनुसार, 22 कोच की यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकेगी.

अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर व जनरल के डब्बे लगाये जाएंगे

जानकारी के अनुसार अमृत भारत ट्रेन में स्लीपर व जनरल के डब्बे लगाये जाएंगे. कुछ माह पहले ही अमृत भारत ट्रेन के निर्माण की शुरुआत की गयी थी. इसके बाद इस श्रेणी की यह समस्तीपुर रेल मंडल की पहली ट्रेन होगी. अमृत भारत के इंजन का केसरिया रंग यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. 22 कोच की यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. हालांकि, रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही ट्रेन की स्पीड का निर्धारण किया जाएगा.

दरभंगा से अयोध्या के बीच होगा ट्रेन का ट्रायल

दरभंगा से खुलने के बाद यह ट्रेन सीतामढ़ी, रक्सौल, पनियहवा, वाल्मीकिनगर के रास्ते अयोध्या होकर नई दिल्ली तक का सफर तय करेगी. कुला मिलाकार जगत जननी माता जानकी की धरती का जुड़ाव मर्यादा पुरुषोत्तम राम की नगरी अयोध्या से सीधे हो जायेगा. ट्रेन का ट्रायल भी रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार दरभंगा से अयोध्या के बीच किया जाना है. जिसको लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है.

समस्तीपुर रेल मंडल को उपलब्ध कराई गई रैक

अमृत भारत ट्रेन के ट्रायल और परिचालन के लिए समस्तीपुर रेल मंडल को 22 बोगियों की रैक और इंजन उपलब्ध करा दी गई है. जिसे इंस्टॉल किया जा रहा है. इंजनों की तैयारी भी तेजी से चल रही है. इंजन के साथ चितरंजन और गाजियाबाद से इंजीनियरों की टीम भी पहुंची है, जो पूरी व्यवस्था पर नजर रखेंगे. इस ट्रेन की रफ्तार तेज होगी और इसका परिचालन पुश-पुल तकनीक के उपयोग से होगा.

कई मायने में महत्वपूर्ण साबित होगी ट्रेन

यह अमृत भारत ट्रेन कई मायने में महत्वपूर्ण साबित होगी. पहला यह कि दिल्ली के लिए नित्य कई गाड़ियों का परिचालन होने के बाद भी यात्रियों को महीनों आगे की तिथि में भी आरक्षण नहीं मिल पाता है. दूसरा इसका परिचालन भाया सीतामढ़ी-रक्सौल होगा. इससे इस रेल खंड का सदुपयोग हो पायेगा. इस मार्ग में अधिकांश हिस्सा समस्तीपुर रेल मंडल का होने से जहां यात्रियों को लाभ मिलेगा, वहीं राजस्व भी मंडल प्रशासन की झोली में जायेगा.

Also Read: बिहार को मिलेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस, पटना से कटिहार, किशनगंज होकर 7 घंटे में पहुंचेगी न्यू जलपाईगुड़ी

उद्घाटन की तिथि तय नहीं

इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समस्तीपुर रेलमंडल को रैक मिल गयी है. अमृत भारत ट्रेन चलायी जायेगी. इससे इस रूट पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी. फिलहाल उद्घाटन की तिथि तय नहीं की गयी है. वहीं, ट्रेन के परिचालन के समय का निर्धारण अब तक नहीं हुआ है.

Also Read: बिहार में बुलेट ट्रेन के लिए बनेंगे चार स्टेशन, सर्वे के बाद शुरू होगा जमीन अधिग्रहण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें