Advertisement
बोलेरो की ठोकर से पिता-पुत्र घायल
लौरिया : चनपटिया-लौरिया मुख्य मार्ग में दुबौलिया कुट्टी के पास महादलित बस्ती में दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र समेत भैंस को लौरिया की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने ठोकर मार दी और भाग निकला. इस दौरान भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पिता और पुत्र गंभीर […]
लौरिया : चनपटिया-लौरिया मुख्य मार्ग में दुबौलिया कुट्टी के पास महादलित बस्ती में दरवाजे पर बैठे पिता-पुत्र समेत भैंस को लौरिया की ओर से तेज गति से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो चालक ने ठोकर मार दी और भाग निकला.
इस दौरान भैंस की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि पिता और पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को ग्रामीणों ने स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने बेतिया रेफर कर दिया.
इस घटना के विरोध में बौखलाए ग्रामीणों ने लौरिया-चनपटिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और घायलों को मुआवजा देने तथा सड़क पर वाहनों की गति धीमी करने के लिए ब्रेकर लगाने की मांग की. हालांकि दो घंटे बाद मौके पर पहुंचे बीडीओ चंदन प्रसाद और थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने सदल-बल पहुंचकर भारी मशक्कत के बाद समझाकर जाम को मुक्त कराया.
पदाधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए यातायात चालू हो सका.जानकारी के अनुसार दरवाजे पर बैठे दुबौलिया गांव निवासी शंभू राम के 24 वर्षीय पुत्र संतोष राम व संतोष के पांच वर्षीय प्रिंस राम घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement