कंक्रीट के जंगल में बिकी बरगद की टहनियां
Advertisement
व्रती महिलाओं ने की बरगद के पेड़ की विधिपूर्वक पूजा
कंक्रीट के जंगल में बिकी बरगद की टहनियां दरभंगा : सघन होते जा रहे कंक्रीट के जंगल में अब बरगद पेड़ की टहनियां भी बिकने लगी है. गुरुवार को जगह-जगह इसकी दुकान सजी थी. दरभंगा जंकशन के समीप शास्त्री चौक पर आधा दर्जन दुकानें सजा रखी गयी थी. त्योहार को ध्यान में रखकर लोगों ने […]
दरभंगा : सघन होते जा रहे कंक्रीट के जंगल में अब बरगद पेड़ की टहनियां भी बिकने लगी है. गुरुवार को जगह-जगह इसकी दुकान सजी थी. दरभंगा जंकशन के समीप शास्त्री चौक पर आधा दर्जन दुकानें सजा रखी गयी थी. त्योहार को ध्यान में रखकर लोगों ने खूब खरीदारी भी की. छोटी टहनी पांच रूपये की तो बड़ी टहनी 12रुपये की मिल रही थी.
दूसरी ओर राज परिसर समेत सीएम लॉ कॉलेज परिसर अवस्थित बरगद पेड़ की टहनी को अपने घर ले जाने के लिए सुबह से ही लोग प्रयासरत नजर आये.उल्लेखनीय है कि लगातार बढ़ती जा रही आबादी तथा भौतिकवादी सोच ने हरे-भरे इस शहर को कंक्रीट के जंगल में तब्दील कर दिया है. पिछले वर्षों में फूल-मालाएं ही बिका करती थी. अब तो पेड़ की टहनी व पत्ते भी बिकने लगे हैं. बगीचा की बात तो दूर, फूल की क्यारी भी कहीं नजर नहीं आ रही. यह पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement