निकाय चुनाव . शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
Advertisement
प्रत्यािशयों के भाग्य पर 55.1% पड़े वोट
निकाय चुनाव . शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान 57 फीसदी पुरुष व 53.2 प्रतिशत महिला वोटरों ने किया मतदान दरभंगा : चुनावी दुंदुभि बजने के बाद से प्रशासन तथा समाज की चुनावी सरगर्मी रविवार को मतदान के साथ शांत हो गया. आधा दर्जन बूथों पर मामूली झड़प के साथ नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक […]
57 फीसदी पुरुष व 53.2 प्रतिशत महिला वोटरों ने किया मतदान
दरभंगा : चुनावी दुंदुभि बजने के बाद से प्रशासन तथा समाज की चुनावी सरगर्मी रविवार को मतदान के साथ शांत हो गया. आधा दर्जन बूथों पर मामूली झड़प के साथ नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इसके साथ प्रत्याशियों के भाग्य इवीएम में बंद हो गये. 55.1 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
महिलाओं की तुलना में पुरूषों का प्रतिशत अधिक रहा. 57 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने जहां इवीएम का बटन दबाया, वहीं 53.2 फीसदी महिला वोटरों ने भावी पार्षद के भाग्य पर अपनी मुहर लगायी. सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान हुआ. इस दौरान आधा दर्जन बूथों पर इवीएम खराब होने की सूचना पर प्रशासन ने उसे दुरूस्त कराया. कई जगह इवीएम बदले भी गये. वार्ड नंबर 29 में दो प्रत्याशी आपस में ही उलझ गये. मारपीट के बाद एक पक्ष के समर्थक ने सड़क जाम कर दिया.
सुबह से ही बूथों पर लगी थी लंबी कतार: रविवार की सुबह सात बजे से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लग गयी. तीखी धूप होने के बावजूद दिन भर मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. पूर्वाह्न दस बजे तक अधिकांश बूथों पर जहां कतारें लंबी नजर आयी, वहीं दोपहर में अधिकांश बूथ सूने पड़े रहे. बूथों पर छांव की व्यवस्था नहीं होने से मतदाता के साथ ही मतदान में जुटे कर्मी व पुलिस बल के जवान परेशान रहे. इधर जिला नियंत्रण कक्ष छोटी-छोटी सूचनाओं पर पहल करता रहा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह तथा एसएसपी सत्यवीर सिंह दिन भर बूथों का जायजा लेते रहे. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना उन्हें नहीं मिली.
युवा व महिला वोटरों में उत्साह
मतदान में युवा तथा महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह नजर आया. पहली बार मतदान करने वाले जहां वोट डालने के बाद खुश नजर आ रहे थे, वहीं महिलाएं घर के काम-काज की जगह मतदान को तरजीह देती दिखी. इस कारण पूर्वाह्न में बूथों पर महिलाओं की संख्या पुरूषों के अनुपात में अधिक रहा. बूथों पर बुनियादी व्यवस्था नहीं होने से वोटर से लेकर मतदान कर्मियों को परेशानी झेलनी पड़ी.
1,22,7759 वोटरों ने किया मतदान: निगम के कुल 47 वार्डों में 117 भवनों में 213 मतदान केंद्र बनाये गये थे. दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी बूथों पर सशस्त्र पुलिस बल को तैनात किया गया था. 89 संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गये थे. दो लाख 22 हजार 793 मतदाताओं में से एक लाख 22 हजार 759 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होने से प्रशासन ने जहां राहत की सांस ली, वहीं प्रत्याशी वोटों के जोड़-घटाव में जुट गये.
डीएम ने िकया बूथों का िनरीक्षण
शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जहां एक ओर डीएम बूथों का निरीक्षण करते रहे, वहीं बाइक गश्ती दल भी एक स्थान से दूसरे स्थान का भ्रमण करते रहे. एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह, एएसपी दिलनवाज अहमद के साथ बेनीपुर व बिरौल के एसडीओ-एसडीपीओ के साथ बीडीओ, सीओ को भी इस कार्य में लगाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement