नगर िनगम चुनाव आज
Advertisement
2,22,793 मतदाता करेंगे 344 प्रत्यािशयों के भाग्य का फैसला
नगर िनगम चुनाव आज सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 19 हजार 12 एक लाख तीन हजार 772 हैं महिला मतदाता अन्य नौ मतदाता भी डालेंगे वोट वार्ड संख्या 48 में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार दरभंगा : निगम चुनाव के आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]
सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
पुरुष मतदाता की संख्या एक लाख 19 हजार 12
एक लाख तीन हजार 772 हैं महिला मतदाता
अन्य नौ मतदाता भी डालेंगे वोट
वार्ड संख्या 48 में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार
दरभंगा : निगम चुनाव के आयोजन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं एसएसपी सत्यवीर सिंह ने शनिवार को विस्तार से जानकारी दी. प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया गया कि आज 21 मई को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. सभी 48 निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव हो रहा है, जिसमें वार्ड 47 में निर्विरोध निर्वाचन घोषित हो चुका है. कुल 344 उम्मीदवारो में 169 पुरूष एवं 175 महिला हैं. वार्ड संख्या 48 में सर्वाधिक 14 उम्मीदवार अपना-अपना भाग्य आजमा रहे हैं. चुनाव के लिए सुरक्षित समेत 265 इवीएम उपयोग के लिए रखा गया है.
डीएम श्री सिंह ने बताया कि निगम चुनाव में कुल दो लाख 22 हजार 793 मतदाता भाग लेंगे. इसमें पुरूष मतदाता की संख्या एक लाख 19 हजार 12 तथा महिला मतदाता की संख्या एक लाख तीन हजार 772 है. वहीं अन्य नौ मतदाता भी हैं. कुल 117 भवनों में 213 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 89 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं. 69 गश्ती दल की तैनाती की गयी है. जबकि सात गश्ती दल को रिजर्व में रखा गया है. चुनाव कार्य में 121 स्टैटक दल को लगाया गया है.
कुल मतदान दल की संख्या 213 है. 22 मतदान दल को सुरक्षित रखा गया है. समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसका दूरभाष संख्या 06272-240600, 8292444042, 7970512392, 8539024097, 9128538568, 8294832263 है. डीएम ने बताया कि पोलिटेक्निक कॉलेज में बज्रगृह बनाया गया है. 23 मई की सुबह आठ बजे से मतगणना कार्य शुरू होगा. मतदान वाले कुल 47 वार्डो को 21 सेक्टर, सात जोन एवं दो सुपर जोन में बांटा गया है.
69 गश्ती-सह-इवीएम मशीन संग्रहण दल बनाये गये हैं. स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए एसडीओ के आदेशानुसार नगर निगम क्षेत्र के सभी 213 मतदान केन्द्रों के 200 गज की परिधि में धारा- 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement