30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्हौली में कमला नदी में डूबी नाव, बचे सवार

बेनीपुर(दरभंगा) : प्रखंड के कन्हौली कमला नदी घाट पर रविवार को नाव डूब गयी. उस पर दर्जनभर लोग सवार थे. हालांकि सभी सवार की जान बच गयी. लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गये. ज्ञात हो कि इस नदी पर पांच वर्ष पूर्व 12 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया, पर सम्पर्क […]

बेनीपुर(दरभंगा) : प्रखंड के कन्हौली कमला नदी घाट पर रविवार को नाव डूब गयी. उस पर दर्जनभर लोग सवार थे. हालांकि सभी सवार की जान बच गयी. लोग किसी तरह तैरकर बाहर निकल गये.

ज्ञात हो कि इस नदी पर पांच वर्ष पूर्व 12 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया गया, पर सम्पर्क पथ नहीं बनने के कारण दो भागों में विभक्त कन्हौलीवासियों के आवागमन का एक मात्र साधन पुल के बगल में ग्रामीणो द्वारा बनाया गया चचरी पुल था. इस बीच पुल टूट जाने के बाद नाविक विहीन नाव के सहारे लोग खुद नाव खे कर इस पार से उस पर आवागमन करते हैं. इसी क्रम में रविवार को नाव बीच नीद में डूब गयी. इस घटना के बाद आक्रोश में सुलग रहे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क

उठा है.
कन्हौली में कमला…
नाव तो है पर नाविक नही. ग्रामीणों के अनुसार कुछ दिन पूर्व नदी में यातायात बहाल रखने के लिए अंचल प्रशासन की ओर से यहां एक नाविक सहित नाव की व्यवस्था की गयी थी. कुछ ही दिन तक नाविक नाव खे कर लोगों को एक घाट से दूसरे घाट ले जाता रहा, लेकिन मजदूरी नहीं मिलने पर नाव छोड़कर चला गया. वहीं वहां बना चचरी पुल भी टूट गया. इसलिए आवागमन का एक मात्र साधन लोगों के लिए नाविक विहीन नाव ही रहा गया है.
जान जोखिम में डाल करते आवागमन. जान जोखिम मे डाल लोग इसी पर सवार होकर नदी पर कर रहे हैं. पुल का पहुंच पथ बनाने तथा यहां स्थाई नाविक देने के लिए कई बार अंचल से लेकर अनुमण्डल प्रशासन तक गुहार लगायी, पर ऐसा लगता है कि प्रशासन यहां किसी बड़ा हादसे की बाट जोह रही है.
इस संबंध में पूछने पर बीडीओ रजत किशोर सिंह ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें