धालभूमगढ़ : दया क्रंकीट प्राइवेट लिमिटेड और डीइडब्ल्यू क्रंकीट टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय में 19 मई को उप श्रमायुक्त के जांच करेंगे. इसे लेकर उप श्रमायुक्त के कार्यालय से दोनों कंपनियों के प्रबंधन को सूचना जारी कर दी गयी है. मामले पर झारखंड स्लीपर मजदूर यूनियन के सचिव घनश्याम महतो ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा था. पत्र में बताया गया था कि दोनों कंपनियों के स्थायी मजदूरों से वर्ष 2012 से न तो काम कराया जा रहा है
और न ही मजदूरों को वेतन का भुगतान किया जा रहा है. कंपनी द्वारा मजदूरों को अभी तक फाइनल सेटलमेंट की राशि भी नहीं दी गयी है. उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लिया है. समाधान के लिए साकारात्मक पहल शुरू की. उपायुक्त की पहल से मजदूरों में आशा का संचार हुआ है. स्लीपर फैक्टरी के मजदूरों को अब कुछ हासिल होने की संभावना है. दोनों कंपनियों के प्रबंधक रामार्चा किशोर से इस मामले में पक्ष लेने के लिए संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी.