17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू व राजद ने बंद को करार दिया फ्लॉप

दरभंगा : विहिप के आह्वान पर हुए दरभंगा बंद को राजद तथा जदयू ने फ्लॉप करार दिया है. राजद के जिला महासचिव सह प्रवक्ता राशिद जमाल ने कहा कि अमन पसंद जिले की जनता ने बंद को पूरी तरह नकार दिया. शहर के इक्का-दुक्का स्थान को छोड़कर बंद पूरी तरह असफल रहा. ग्रामीण क्षेत्र में […]

दरभंगा : विहिप के आह्वान पर हुए दरभंगा बंद को राजद तथा जदयू ने फ्लॉप करार दिया है. राजद के जिला महासचिव सह प्रवक्ता राशिद जमाल ने कहा कि अमन पसंद जिले की जनता ने बंद को पूरी तरह नकार दिया. शहर के इक्का-दुक्का स्थान को छोड़कर बंद पूरी तरह असफल रहा.
ग्रामीण क्षेत्र में बंद का कोई असर नहीं दिखा. उन्होंने कहा कि भाजपा माहौल को शांत करने के बदले खराब करना चाहती है. वह खुद तुष्टीकरण की राजनीति करती है. वहीं जदयू नगर के जिलाध्यक्ष दीदार हुसैन चांद ने सांप्रदायिक उन्माद के षड‍्यंत्रकारी नीति करार देते हुए तीव्र निंदा की. कहा कि सांप्रदायिक भावना भड़काने वाले आरएसएस व भाजपा की मंसा को लोगों ने नकार दिया.
घूम-घूम कर कराया बंद
कार्यकर्ता घूम-घूम कर बंद करा रहे थे. कादिराबाद पॉलिटेक्निक चौक पर आरएसएस जिला कार्यवाह रूद्रनारायण मंडल के नेतृत्व में ओम प्रकाश, मनीष खट्टीक आदि ने करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा.
बंद कराने वालों में प्रमोद शरण साहु, श्रवण कुमार महतो, सतीश कुमार, राजू तिवारी, सुनील राय, सचिन जैन, संजीव साह, विकास चौधरी, ज्वालाचंद्र चौधरी, ज्योति कृष्ण झा लवली के अतिरिक्त महिला मोर्चा की धर्मशीला गुप्ता शामिल थी. इस दौरान नगर थाना में 51, बेंता में 21 तथा लहेरियासराय थाने में सौ से अधिक कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें