23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रात भर चला फातिहा ख्वानी का सिलसिला

दरभंगा/अलीनगर : जिला में शब-ए-बरात का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. अकीदतमंदों ने मजार पर जाकर अपने गुनाहों की माफी की दुआ की. उल्लेखनीय है कि मुसलमानों में ऐसी मजहबी मान्यता है कि शब-ए-बारात छुटकारा (मोक्ष) और बजट की रात होती है. इसमें रात भर रतजगा करके ईबादत करने से बहुत शवाब मिलता है. […]

दरभंगा/अलीनगर : जिला में शब-ए-बरात का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. अकीदतमंदों ने मजार पर जाकर अपने गुनाहों की माफी की दुआ की. उल्लेखनीय है कि मुसलमानों में ऐसी मजहबी मान्यता है कि शब-ए-बारात छुटकारा (मोक्ष) और बजट की रात होती है. इसमें रात भर रतजगा करके ईबादत करने से बहुत शवाब मिलता है. इस रात की दुआएं कबूल होती हैं, गुनाहें मुआफ होती हैं.
खासकर जिनके जो सगे संबंधी इस दुनियां से गुजर चुके होते हैं उनकी मगफिरत (मोक्ष) के लिये भी ईसाले शवाब किया जाता है. इसके तहत गुरुवार की सुबह क्षेत्र के मुस्लिम आबादी वाले मुहल्लों व गांवों में घरों में कुरआन ख्वानी का सिलसिला देखा गया. वहीं अलग-अलग गांवों में अलग-अलग परंपरा के अनुसार कहीं प्रसाद के रूप में पूरी व ठकुआ तो कहीं हलवा व सोहाली बनाने में महिलायें व्यस्त दिखी.
इधर, अलीनगर चौक के कब्रिस्तान को प्रकाशमय किया गया था. अलीनगर के गौसिया कब्रिस्तान गोसैमा की साफ-सफाई की गयी थी. इसके अलावा धमसाइन, रूपसपुर, श्यामपुर, गरौल, मिर्जापुर, लीलपुर, धमवारा, असकौल, पकड़ी, हरसिंहपुर, कठहा, हरियठ एवं नरमा आदि गांव के कब्रिस्तानों में लोगों का रात भर आना-जाना लगा रहा. साथ ही अपने सगे संबंधियों के कब्रों पर पहुंच कर फातिहा ख्वानी करते रहे. श्यामपुर की मस्जिद में तो रतजगा का विशेष प्रबंध था.
इसमे शामिल लोग कुरआन ख्वानी करने के बाद फजर की नमाज से पहले तक मदरसा के नन्हे बच्चों से नाते नबी सुन कर मुग्ध होते रहे और बच्चों का मनोबल भी बढ़ाते रहे. इसमें मुख्य रूप से मौलाना असलम बरकाती, मुजफ्फर हुसैन, मुर्सिल नदाफ, महताबुद्दीन, हाफिज मोजम्मिल हुसैन, इसराइल सिद्दीकी, शौकत अली, बदरुद्दीन, मो.कलाम, अब्दुल मजीद आदि मौजूद थे.
तारडीह. क्षेत्र में यह त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया गया. पूरी रात जगकर लोगों ने रमजान से पहले शुरु होनेवाले इस त्योहार को मनाया.
सिंहवाड़ा. हरिहरपुर पश्चिमी पंचायत के बहुआरा में शव ए बारात को लेकर बाबा खास पीर गरीब नवाज नूरी के दरगाह पर चादरपोसी करने को लेकर काफी भीड़ देखी गयी. भरवाड़ा, महेशपट्टी, चकदरगाह, भपुरा, कोरौनी, कटासा, रामपुरा, सिमरी, मनिहास, बस्तवाड़ा, अरई बिरदीपुर तथा सरैया में लोगों ने अपने पूर्वजों के याद में मोमबती एवं अगरबत्ती जलायी. लोगों ने मस्जिद, कब्रिस्तान एवं अपने अपने घरों मे कुरानखानी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें