जंकशन पर साइकिल स्टैंड आधी रात से चालू
दरभंगा : ठेका की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से दरभंगा जंकशन पर साइकिल-बाइक स्टैंड की सुविधा बहाल हो गयी. शुक्रवार की आधी रात बाद यानी 13 मई से यह सुविधा बहाल हो गयी है. फिलहाल कोटेशन के आधार पर तीन महीने के लिए ठेका दिया गया है. वैसे तीन साल की निविदा भी […]
दरभंगा : ठेका की अवधि समाप्त होने के बाद फिर से दरभंगा जंकशन पर साइकिल-बाइक स्टैंड की सुविधा बहाल हो गयी. शुक्रवार की आधी रात बाद यानी 13 मई से यह सुविधा बहाल हो गयी है.
फिलहाल कोटेशन के आधार पर तीन महीने के लिए ठेका दिया गया है. वैसे तीन साल की निविदा भी हो चुकी है, जिसकी कागजी प्रक्रिया चल रही है. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए तत्काल तीन महीने के लिए सुविधा दी है. पूर्व का ठेका समाप्त हो जाने की वजह से पिछले चार मई से सुविधा समाप्त हो गयी थी. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी. गाड़ी लगाने का शुल्क तो नहीं देना होता था, लेकिन उनकी गाड़ी की सुरक्षा करने का कोई प्रबंध नहीं किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement