12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपड़ा व्यवसायी की मौत पर हंगामा, प्राथमिकी दर्ज

दरभंगा में पुिलस को लोगों ने खदेड़ा दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केएम टैंक राय साहब पोखर निवासी दुर्गाकांत झा के पुत्र व कपड़ा व्यवसायी मुरारी झा (30) की रहस्यमय मौत पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने चट्टी चौक पर जम कर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में आरोप लगाया कि सोमवार की […]

दरभंगा में पुिलस को लोगों ने खदेड़ा
दरभंगा : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के केएम टैंक राय साहब पोखर निवासी दुर्गाकांत झा के पुत्र व कपड़ा व्यवसायी मुरारी झा (30) की रहस्यमय मौत पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने चट्टी चौक पर जम कर हंगामा किया. परिजनों ने इस मामले में आरोप लगाया कि सोमवार की देर रात चार दोस्त घर से बुला कर मुरारी को ले गये थे.
इसके बाद दुर्घटना की सूचना दी गयी थी. शव पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो उठे और साथ आये चार युवकों और चालक की जम कर धुनाई कर दी. लोगों ने कुछ राहगीर के साथ भी मारपीट की. हंगामा की सूचना मिलने पर पहुंची बहादुरपुर थाने की पुलिस को कपड़ा व्यवसायी की भी लोगों ने खदेड़ दिया. स्थिति विस्फोटक होने की सूचना मिलने पर एएसपी दिलनवाज अहमद, लहेरियासराय थानाध्यक्ष आरके शर्मा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चट्टी चौक पर पहुंचे.
आक्रोशित लोगों को समझाने में एएसपी के भी पसीने छूट गये. लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने भीड़ के हत्थे चढ़े दो युवकों को हिरासत में ले लिया, जबकि अन्य युवक भीड़ का फायदा उठा कर भाग निकले. इस संबंध में मुरारी के पिता दुर्गानंद झा के आवेदन पर पांच युवकों कछुआ निवासी राममूर्ति मिश्रा के पुत्र अनमोल कुमार, बिरौल के शाहो पररी निवासी शिवनारायण राय के पुत्र राघव कुमार, बलभद्रपुर निवासी विकास कुमार, डरहार निवासी मुचकुन चौधरी व रौशन के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अनमोल कुमार व राघव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें