दरभंगा : अंतरराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर शनिवार को सृष्टि फाउंडेशन का सांस्कृतिक कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुति लोगों को खूब भाया. मोहित शर्मा एवं कोमल कुमारी का मंगलाचरण एवं कोणार्क क्रांति नृत्य तथा स्वेता चौधरी, स्वर्णिम उपाध्याय, श्रुति सिंह का ओडीसी नृत्य की रंग-बिरंगी प्रस्तुति लोगों को मंत्रमुग्ध किया.
इसके पूर्व दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त की धर्मपतनी विनीता खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अपने उद्बोधन में श्रीमती खंडेलवाल ने कहा कि नृत्य से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है. नृत्य ऐसा माध्यम है जिसमें बिना बोले सब कुछ आ जाता है. फाउंडेशन के संस्थापक जय प्रकाश पाठक ने कहा कि विद्या के बिना मानव अधूरा है.
उज्जवल कुमार, आनंद अंकित, नयन कुमार मांझी, सोनधारी सिंह, अवधेश कुमार चौधरी, महाकांत मुखिया, शिवशंकर कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन डॉ मित्रनाथ झा ने किया. विशिष्ट अतिथि डॉ सविता मिश्रा को फाउंडेशन ने सम्मानित किया.