दरभंगा : हड़ताल के कारण इलाज नहीं होने से मायूस सुपौल के बलिया निवासी अलीउद्दीन साह ने बताया कि उनकी पत्नी जुवैदा खातून पेट दर्द से कराह रही है. इलाज के लिये डीएमसीएच लाये. हड़ताल के कारण उनका इलाज नहीं हो पाया. उन्होंने सरकार के साथ चिकित्सकों को भी कोसा.
Advertisement
पेट दर्द से कराहती रही जुबैदा खातून
दरभंगा : हड़ताल के कारण इलाज नहीं होने से मायूस सुपौल के बलिया निवासी अलीउद्दीन साह ने बताया कि उनकी पत्नी जुवैदा खातून पेट दर्द से कराह रही है. इलाज के लिये डीएमसीएच लाये. हड़ताल के कारण उनका इलाज नहीं हो पाया. उन्होंने सरकार के साथ चिकित्सकों को भी कोसा. लौकही प्रखंड के भगवानपुर वजैवा […]
लौकही प्रखंड के भगवानपुर वजैवा निवासी नथुनी मंडल जोड़ों के दर्द का इलाज कराने आये थे. बताया कि गरीबी के कारण मुफ्त में इलाज कराने यहां आये थे. हड़ताल के कारण मायूस होकर बोले अब उसका भगवान ही मालिक.
सदर प्रखंड के शीशो निवासी समीना खातून डाइबिटीज का इलाज कराने आयी थी. कमजोरी के कारण वह रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भी लाइन में खड़ी नहीं हो पा रही थी. जब उसे हड़ताल का पता चला तो वह रो पड़ी.
आनंदपुर होरलपट्टी से आये दिगंबर झा अपनी वृद्ध पत्नी श्यामा देवी का इलाज कराने आये थे. बताया कि पैसे के अभाव में डीएमसीएच आये थे. अब यहां भी इलाज नहीं हुआ क्या करें. उन्होंने बताया कि पैसे भी नहीं है वरना निजी क्लिनिक में इलाज कराते.
मिश्रौली निवासी मो. इलियास दर्द का इलाज कराने आये थे. हड़ताल की बात सुन गुस्से में बोले चिकित्सक पर कार्रवाई होनी चाहिए. बोला कि इन्हें लोगों को मारने का हक नहीं है.
प्रसव पीड़ा से कराह रही सोनकी के चिकनी की आरती देवी ने बताया कि जब वह आयी थी तो चिकित्सक थे. अचानक सभी गायब हो गये.
कोठिया बलुआही निवासी रंजीता देवी ने बताया कि गायनिक वार्ड में हड़ताल नहीं होना चाहिए. प्रसव पीड़ा के बाद भी चिकित्सक का दिल नहीं पसीजा. कोई मरीज को देखने के लिये तैयार नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement