17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब परिचय पत्र गले में लटका कर ड‍्यूटी करेंगे विवि कर्मी

चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को पहननी पड़ेगी वर्दी कर्मियों पर नजर रखने को लेकर हुआ दरभंगा : लनामिवि मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों को अब ड‍्यूटी के दौरान अपना परिचय पत्र गले में पहनना होगा. चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ड्रेस पहन कर ड‍्यूटी करनी होगी. उनके लिए ड्रेस कोड लागू होगा, जिन्हें विवि वर्दी भत्ता दे रहा है. […]

चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को पहननी पड़ेगी वर्दी

कर्मियों पर नजर रखने को लेकर हुआ
दरभंगा : लनामिवि मुख्यालय में कार्यरत शिक्षकेतर कर्मियों को अब ड‍्यूटी के दौरान अपना परिचय पत्र गले में पहनना होगा. चतुर्थवर्गीय कर्मियों को ड्रेस पहन कर ड‍्यूटी करनी होगी. उनके लिए ड्रेस कोड लागू होगा, जिन्हें विवि वर्दी भत्ता दे रहा है. यह निर्णय मंगलवार को कुलसचिव डॉ मुश्तफा कमाल अंसारी की अध्यक्षता में आहूत अधिकारियों की बैठक में लिया गया. बैठक में कहा गया कि औचक निरीक्षण के दौरान वगैर ड्रेस एवं परिचय पत्र के यह सुनिश्चित करने में यह कठिनाई उत्पन्न होती है कि संबंधित कार्यालय के कर्मी अपने विभाग में हैं या बाहर मटरगश्ती कर रहे हैं. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया
कि ड‍्यूटी सभी कर्मियों को मुस्तैदी के साथ करनी होगी. कभी कोई भी पदाधिकारी निरीक्षण कर सकते हैं. निरीक्षण में वगैर सूचना के ड‍्यूटी से नदारद पाये जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई हो सकती है. जिस कर्मियों को जिस विभाग में पदस्थापित किया गया है वे अपने विभाग में ससमय ड‍्यूटी करेंगे. नियमित रूप से निर्धारित समय पर आयेंगें और जायेंगे. इसके अलावा लंच ऑवर में कर्मी विभाग पूरी तरह से खाली करके एक साथ नहीं जायेंगे. उपलब्ध विभाग के कर्मी तालमेल के तहत आधा घंटा का लंच ऑवर का लाभ ले सकेंगे.
तीन दिन से अधिक नहीं रुकेगी संचिका : विवि के किसी भी विभाग में तीन दिनों से अधिक संचिका का ठहराव नहीं होगा. इसका समय-समय पर अवलोकन किया जायेगा. जिनके स्तर से संचिकाओं के निष्पादन में विलंब होगा, उन पर विधिसम्मत कार्रवाई के लिए कदम उठाया जायेगा. बैठक में लिये गये इस निर्णय से संचिकाओं के निष्पादन में गति आयेगी.
कंप्यूटर सहित सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान होगा ठीक
बैठक में प्रत्येक विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जैसे कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, फैक्स, कूलर आदि की मरम्मति से संबंधित प्रस्ताव कुलसचिव कार्यालय में देने को कहा गया है. इससे विवि एकमुश्त इलेक्ट्रॉनिक सामग्रियों की मरम्मति से संबंधित कार्य पूरा कर सकेगा. ऐसा होने से विभिन्न विभागों में तकनीकी यंत्रों के अभाव से लंबित कार्यों को त्वरित निष्पादित करने में सुविधा मिलेगी.
15 दिनों पर होगी अधिकारियों की बैठक
अब अधिकारियों की बैठक 15 दिनों पर नियमित रूप से होगी. इसमें लिये गये निर्णय के अनुपालन की समीक्षा होगी. निर्णय के अनुपालन में होने वाली बाधाओं को दूर करने पर विचार होगा. इसके साथ ही आगामी रणनीति पर भी विचार होगा. विवि में लगाये गये सुरक्षा एजेंसी के निजी गार्डों का परेड 29 अप्रैल को कुलसचिव के समक्ष होगा. निर्णय के अनुपालन की जिम्मेवारी भू-संपदा पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र प्रसाद सुमन को दिया गया है.
बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रहेगी सख्ती
विवि के विभिन्न विभागों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय बैठक में लिया गया. आवश्यकता होने पर जिस व्यक्ति को जिस विभाग में काम के लिए जाना होगा, उस विभाग के रजिस्टर पर नाम, पता, विवरण अंकित करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति मिलेगी. परीक्षा विभाग में इस मामले पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. समय-समय पर कोई भी अधिकृत अधिकारी निरीक्षण कर सकते हैं. निरीक्षण के दौरान दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें