हावीभौआड़ मामला. सड़क से संसद तक जायेगी भाजपा
Advertisement
एकतरफा कार्रवाई कर रहा प्रशासन
हावीभौआड़ मामला. सड़क से संसद तक जायेगी भाजपा बेनीपुर : हावीभौआड़ की घटना प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. घटना के बाद पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हावीभौआड़ गांव में नवाह संकीर्तन यज्ञ समाप्ति के बाद आयोजित विसर्जन जुलूस पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज व फायरिंग मामले […]
बेनीपुर : हावीभौआड़ की घटना प्रशासनिक विफलता का परिणाम है. घटना के बाद पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हावीभौआड़ गांव में नवाह संकीर्तन यज्ञ समाप्ति के बाद आयोजित विसर्जन जुलूस पर पुलिस द्वारा किये गये लाठीचार्ज व फायरिंग मामले की जांच को यहां पहुंची जिला भाजपा जांच टीम ने यह बात कही. जांच टीम में 13 सदस्य शामिल थे. नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जांच दल ने दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत की है.
पूरे मामले की जानकारी ली गयी है. नगर विधायक ने कहा कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रही है. प्रदेश में तुष्टीकरण का हद हो रहा है. भाजपा इसे बर्दाश्त नहीं करेगी. वर्तमान सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गये हैं. इतनी बड़ी घटना हो गयी पर सरकार को कोई व्यक्ति आज तक देखने नहीं आया है. स्थानीय विधायक ने इस मामले में जिस तरह का काम किया है, भाजपा उसकी निंदा करती है. श्री सरावगी ने कहा कि वे मामले को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे.
गिरफ्तार किये जायें विधायक प्रतिनिधि : पुर्व विधायक अशोक कुमार यादव ने कहा कि प्रदेश में भय और आतंक का राज कायम है. हावीभौआड़ में प्रशासन ने जो दमनात्मक कारवाई की है उसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी. श्री यादव ने कहा कि 30/40 वर्ष से यहां नवाह हो रहा है और जुलूस निकाली जाती रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले नोटिस जारी कर लायसेंस के लिए क्यों नहीं पूजा समिति से कहा. प्रशासन अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए निर्दोष पर दमनात्मक कार्रवाई कर रही है. श्री यादव ने इसके लिए एसडीपीओ एवं एसएसपी को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने दोषी पदाधिकारी को निलंबित करते हुए विधायक प्रतिनिधि मो. कुदुश की गिरफ्तारी के साथ मामले की न्यायिक जांच की मांग की.
गृहमंत्री को भेजी जायेगी रिपोर्ट
टीम ने बताया कि घटना की जांच रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व तथा गृहमंत्री राज नाथ सिंह को सौंपी जाएगी. जांच टीम बेनीपुर उपकारा भी पहुंची तथा मामले में वहां बन्द लोगों से मिलकर उनका हाल जाना. मुलाकात के बाद भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि कैदियों की इलाज नहीं हो रही है. भीतर में उनसे रंगदारी मांगी जा रही है. जांच दल में विधान पार्षद सुनिल सिंह, पूर्व विधायक गोपालजी ठाकुर, पुर्व पार्षद मिश्री लाल यादव, अशोक नायक, डॉ मुरारी मोहन झा, अभय झा, संजीव साह, मनोज झा पप्पू, प्रदीप कुमार ठाकुर, शंकर भगवान् पूर्वे, सन्तोष झा, राधेश्याम झा, सोनु ठाकुर, राजीव झा, राम पदारथ ठाकुर, अमलेश झा, डॉ सत्यानन्द झा, डॉ रामचन्द्र प्रसाद शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement