12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिरौल सीएचसी में रोगी कल्याण समिति गठित

बिरौल : स्थानीय सीएचसी में एसडीओ मो. शफीक की अध्यक्षता सोमवार को बैठक हुई. इसमें नये रूप से रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया. एसडीओ ने बताया कि पदेन अध्यक्ष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सचिव सह कोषाध्यक्ष के लिये प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, नामित सदस्य महिला वर्ग से रजनी महतो, रेणू सिंह, संजय पासवान एवं गणेश […]

बिरौल : स्थानीय सीएचसी में एसडीओ मो. शफीक की अध्यक्षता सोमवार को बैठक हुई. इसमें नये रूप से रोगी कल्याण समिति का गठन किया गया. एसडीओ ने बताया कि पदेन अध्यक्ष प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सचिव सह कोषाध्यक्ष के लिये प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी, नामित सदस्य महिला वर्ग से रजनी महतो, रेणू सिंह, संजय पासवान एवं गणेश झा बनाये गये हैं. साथ ही स्थायी आमंत्रित सदस्य रामाशीष सिंह, अजय बिरौलिया, सुपौल पंचायत के मुखिया शत्रुघ्न सहनी बने हैं.

उन्होंने कहा कि रोगी कल्याण समिति की बैठक साल में चार बार प्रत्येक तीन माह पर होनी है. स्थानीय स्तर पर वाद-विवाद होने के कारण लगभग चार-पांच वर्ष के बाद नये सिरे से समिति का गठन किया जा सका है. इस मौके पर विधान परिषद सदस्य सुनील कुमार सिंह, जीप उपाध्यक्ष ललिता झा, बीडीओ रजत किशोर सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई
सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार अधिकांश दवा डीएमसीएच में उपलब्घ है. चिकित्सकों को उपलब्घ दवा ही परची पर लिखनी है. जरूरी पड़ने पर कुछ दवा बाहर की लिखी जा सकती है. मरीजों को अधिकांश दवा दी जाती है. अगर मरीजों को दवा नहीं मिल रहा है तो इसकी शिकायत करें. शिकायत मिलने पर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डॉ. संतोष कुमार मिश्र, अधीक्षक, डीएमसीएच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें