Advertisement
पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी बहू को नहीं मिला घर में प्रवेश
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ले में हाइ वोल्टेज ड्रामा उस वक्त देखने को मिला जब पूर्णिया की रहने वाली शशि कुमारी अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ ससुराल में रहने पहुंच गयी. ससुराल वाले उसे देख घर का दरवाजा बंद कर लिया. विवाहिता ससुराल में रहने के लिए घण्टों विनती करती रही, […]
दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बेलवागंज मोहल्ले में हाइ वोल्टेज ड्रामा उस वक्त देखने को मिला जब पूर्णिया की रहने वाली शशि कुमारी अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ ससुराल में रहने पहुंच गयी. ससुराल वाले उसे देख घर का दरवाजा बंद कर लिया. विवाहिता ससुराल में रहने के लिए घण्टों विनती करती रही, लेकिन ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा.
इसके बाद घटना की जानकारी महिला थाना को दी गयी. थाने से पहुंची थानाध्यक्ष नीलम कुमारी ने घण्टों ससुरालवालों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रयास विफल रहा. लड़की के पति विक्रमजीत व अन्य सदस्यों का कहना था कि मामला कोर्ट में लंबित है. ऐसी हालात में लड़की को घर में नहीं रहने देंगे. इधर लड़की का कहना था कि तलाक को लेकर जो मामला अदालत में चल रहा है, उसकी जानकारी उसे कोर्ट नोटिस के माध्यम से हुई.
इसके बाद वह पति के यहां रहने आयी है. लाख कोशिश के बाद भी पुलिस उसे पति के घर में प्रवेश नहीं दिला सकी. लड़की ने कहा कि जब तक उसके पिता जिन्दा थे दहेज़ की मांगों को पूरा करते थे. उनकी मृत्यु के बाद दहेज़ की मांग पूरी नहीं हो रही है. इस वजह से उसे ससुराल से निकाल दिया गया है. लड़की का आरोप था कि पति की किसी दूसरे लड़की के साथ अवैध संबंध है. इसके चलते मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement