Advertisement
शराब बनानेवाले को जबरन छुड़ाया
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के बरुआर गांव में गुरुवार देर शाम उत्पाद विभाग के द्वारा किये गये छापेमारी में ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर पकड़े गये अभियुक्त को छुड़ा लिये जाने की बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने छापेमारी टीम के साथ धक्का मुक्की […]
बाबूबरही : थाना क्षेत्र के बरुआर गांव में गुरुवार देर शाम उत्पाद विभाग के द्वारा किये गये छापेमारी में ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर पकड़े गये अभियुक्त को छुड़ा लिये जाने की बात सामने आयी है.
बताया जा रहा है कि इस दौरान लोगों ने छापेमारी टीम के साथ धक्का मुक्की भी की. वहीं उत्पाद टीम द्वारा बरामद 6 लीटर चुलाई शराब को भी लोगों ने जब्त कर लिया . इस बाबत छापेमारी दल में शामिल अवर निरीक्षक उत्पाद विभाग मधुबनी के प्रमोद कुमार मंडल ने बाबूबरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि उत्पाद विभाग के सिपाही, महिला पुलिस बल , सैप बल के साथ गुप्त सूचना पर बरुआर गांव के मनोज सहनी के घर छापेमारी की. इसमें राम कृपाल सहनी को मौके पर ही शराब पीते गिरफ्तार किया गया.
साथ ही 6 लीटर शराब को जब्त कर घर से बाहर सड़क पर आया कि मनोज सहनी, सहित अन्य 20-25 लोगो ने चारो तरफ से घेर लिया और लाठी डंडा से पुलिस पर हमला कर रामकृपाल सहनी को जबरन छुड़ा लिया. कहा है कि अगर छापेमारी दल जान बचा कर नहीं भागते तो किसी अनहोनी घटना घट सकती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement