दरभंगा : कारा में नये कैदियों के आने पर इन पांचों शातिरों की चांदी हो जाती है. बताया जाता है कि नये कैदियों को सुविधा देने के नाम पर रंगदारी मांगी जाती है. रंगदारी नहीं देने पर कैदियों को तरह-तरह से प्रताड़ना दी जाती है. इसको लेकर कई बार नये कैदियों ने शिकायत की है. कैदियों की शिकायत पर डीएम व एसएसपी के नेतृत्व में कारा में लगातार छापेमारी की जाती रही है. छापेमारी में कारा के भीतर ही नहीं सेल से भी मोबाइल जब्त किया गया है. इसके लिए तत्कालीन कारा अधीक्षक सूर्यनाथ सिंह को निलंबित भी कर दिया गया था. बावजूद कारा में मोबाइल मिलने का सिलसिला नहीं रूक रहा है.
Advertisement
नये कैदियों से सुविधा के नाम पर मांगी जाती है रंगदारी
दरभंगा : कारा में नये कैदियों के आने पर इन पांचों शातिरों की चांदी हो जाती है. बताया जाता है कि नये कैदियों को सुविधा देने के नाम पर रंगदारी मांगी जाती है. रंगदारी नहीं देने पर कैदियों को तरह-तरह से प्रताड़ना दी जाती है. इसको लेकर कई बार नये कैदियों ने शिकायत की है. […]
प्रभारी काराधीक्षक ने कहा है कि इन बंदियों द्वारा पूर्व में कारा से भागने की योजना बनायी गयी थी. पूर्व में चार महीने के लिए अमित कुमार यादव उर्फ सलमान और पंकज सिंह को केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर भेजा भी गया था. दिसंबर 2015 में दोनों वापस मंडल कारा दरभंगा आ गया. केंद्रीय कारा भेजने के पीछे कारा अधीक्षक ने पुख्ता आधार का जिक्र भी किया है. उन्होंने लिखा है कि 10 अप्रैल को कारा में बंद कैदी मो. रेयाज उर्फ सूर्या मोबाइल से बात कर रहा था.
कक्षपाल ब्रजेश कुमार द्वारा मोबाइल छीनने पर वहां मौजूद कैदी राकेश कुमार उर्फ रोशन ठाकुर, शिवमुनी झा, पंकज कुमार सिंह व अमित कुमार यादव उर्फ सलमान उनके साथ मारपीट की. बंदियों ने कक्षपाल को छत पर से भी धकेलने का प्रयास किया. सिटी बजाने पर अन्य पुलिस कर्मियों के आने पर कक्षपाल ब्रजेश की जान बची. कारा अधीक्षक के पत्र के आलोक में एसएसपी सत्यवीर सिंह ने एसडीपीओ सदर व लहेरियासराय थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर अग्रतर कार्रवाई के आदेश दिये हैं.
स्वीकृति मिलने के
बाद होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी की अनुशंसा पर पांच कैदियों को सेंट्रल जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. कारा महानिरीक्षक से स्वीकृति मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.
रवींद्र कुमार दिवाकर,
प्रभारी कारा अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement