दरभंगा : एएसपी दिलनवाज अहमद ने बुधवार को जाल बिछा कर हथियार के एक सौदागर खगड़िया जिले के बेलदौड़ थाने के धारी गांव निवासी मो ऐनुल के पुत्र मो अबरूल को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया है. एएसपी को सूचना मिली थी कि हथियार का एक सौदागर नगर थाना क्षेत्र में देसी कट्टा बेचने के लिए घूम रहा है. एएसपी ने तत्परता दिखाते हुए हथियार के सौदागर का मोबाइल नंबर पता किया.
उसके बाद एएसपी खुद ग्राहक बन कर सौदागर से हथियार के लिए बात करने लगे. उन्होंने मोबाइल से कट्टा का दाम पूछा तथा मोल-जोल किया. दूसरी तरफ श्री अहमद ने विशेष पुलिस दस्ता के साथ-साथ नगर थाना पुलिस को महाराजी पुल के लिए कूच करने को कहा. एएसपी ने सौदागर को मोबाइल पर लगातार बात में फंसाये रखा. पुलिस की विशेष टीम सादे लिबास में सौदागर को महाराजी पुल के समीप घेर लिया. पकड़े जाने पर हथियार के सौदागर अबरूल ने सिपाही पर कट्टे के बट से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद नदी में कूद कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने दूर तक खदेड़ कर सौदागर को अपने कब्जे में ले लिया. इधर दिनदहाड़े पुलिस की