उदासीनता. लक्ष्मीसागर रोड नंबर चार में सालों भर जलजमाव
Advertisement
घर से बाहर निकलने के लिए लेना पड़ता है रिक्शा
उदासीनता. लक्ष्मीसागर रोड नंबर चार में सालों भर जलजमाव सड़क पर जमे जल में पैदा हो गयी जलकुंभी दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ला के रोड नंबर चार के अंतिम छोड़ पर सालों भर जलजमाव रहने से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इस मुहल्ला से जलनिकासी को ले […]
सड़क पर जमे जल में पैदा हो गयी जलकुंभी
दरभंगा : नगर निगम क्षेत्र के लक्ष्मीसागर मुहल्ला के रोड नंबर चार के अंतिम छोड़ पर सालों भर जलजमाव रहने से लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. इस मुहल्ला से जलनिकासी को ले नाला नहीं है.
घरों से निकलने वाला गंदा पानी के निकासी की व्यवस्था नहीं रहने से जलजमाव के बीच लोग रहने को मजबूर हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्षद व निगम से शिकायत किये जाने के बावजूद इस ओर पहल नहीं किया गया. सड़क पर लगा पानी ऊंचे-ऊंचे भवनों का मुंह चिढ़ा रहा है. बाजार आदि जाने के लिए लोग रोड नंबर तीन से होकर लंबी दूरी तय कर बाहर जाते हैं.
कचरे के ढेर में लगायी गयी आग से मुहल्लेवासी परेशान
दरभंगा. सैदनगर-एकमी के बीच सड़क किनारे नगर निगम द्वारा जमा किये गये कचरे की ढेर में आग लगाये जाने के कारण विषैले धुंये के कारण आसपास का क्षेत्र प्रदूषित हो रहा है. इससे आसपास के लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है. शहर का कचरा निगम द्वारा अपनी जमीन नहीं होने के कारण सैदनगर के एकमीघाट, पंडासराय से थलवारा जाने वाला सड़क किनारे एवं लहेरियासराय रैक प्वाइंट के निकट गिराया जाता है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह आग कचरा निस्तारण को ले निगम के द्वारा लगायी गयी है. बढ़ी गरमी और तेज पछुआ हवा के कारण आग लगने की भी घटनाएं बढ़ गयी है.
लोग शंका जता रहे हैं कि कचरे की ढेर में लगी आग हवा का साथ मिला तो आसपास के इलाका में बड़ी घटना हो सकती है.पार्षद के दो कार्यकाल में कई बार नाला निर्माण को ले शिकायत किया. निगम कार्यालय दौड़ा, लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता. लगतार जलजमाव रहने से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. गरमी बढ़ने से पानी दुर्गंध दे रहा है. सड़क तो सड़क, आंगन में भी पानी जमा रहता है.
मनीष कुमार झा
जलजमाव की शिकायत कर थक चुका हूं. पार्षद ने एकाध बार आकर देख लिया, बस हो गया. नगर निगम क्षेत्र में रहते हुए भी ग्रामीण इलाकों में रहने का एहसास होता है. पानी लगे रहने से सगे संबंधी ने भी आना छोड़ दिया है.
विवेकानंद झा
लगातार पानी लगे रहने से घर से निकलना मुश्किल है. पानी से उठते दुर्गंध के कारण सांस लेने में कठिनाई होती है. पार्षद से कई बार शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. लगातार पानी जमे रहने के कारण महामारी फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है़
माधवी
नाला नहीं रहने के कारण लोगों के घरों का पानी सड़कों पर सालों भर जमा रहता है. बारिश होने पर और स्थिति खराब हो जाती है. नगर निगम सुविधा देने के एवज में टैक्स लेता है, लेकिन यहां उल्टा बिना सुविधा दिये टैक्स का वसूली करने में आगे रहता है.
रेखा श्रीवास्तव
पार्षद से शिकायत करने के बावजूद आजतक समाधान कोई नहीं निकल पाया है़ केवल भरोसा दिया जाता है कि जल्द समाधान निकाल लिया जायेगा. सालों भर जलजमाव के कारण मच्छर व जलकुंभी ने अपना घर कर लिया है. इससे बहुत परेशानी होती है़ समझ नहीं आ रहा क्या करें़
एसएन चौधरी
नगर निगम केवल टैक्स लेना जानता है. 16 सौ रूपया टैक्स चुकता करता हूं. नाला नहीं रहने के कारण पड़ोसी के यहां भी जाने के लिए रिक्सा का सहारा लेना पड़ता है. लगातार पानी जमा रहने के कारण एक गेट हमेशा बंद रखना पड़ता है.
विमल किशोर प्रसाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement