23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 अप्रैल को दोनों लड़की की होनी थी शादी

अगलगी में शादी के लिए खरीदे गये सभी सामान हो गये राख बहादुरपुर : अब कैसे होगी रजनी व मनतोड़नी की शादी. दोनों की शादी 21 अप्रैल को होनी तय थी. इन दोनों लड़कियों के घर समेत अन्य दो दर्जनों परिवार के घरों को आग ने जलाकर खाक कर दिया. सिनुआरा पंचायत के खतवे टोल […]

अगलगी में शादी के लिए खरीदे गये सभी सामान हो गये राख

बहादुरपुर : अब कैसे होगी रजनी व मनतोड़नी की शादी. दोनों की शादी 21 अप्रैल को होनी तय थी. इन दोनों लड़कियों के घर समेत अन्य दो दर्जनों परिवार के घरों को आग ने जलाकर खाक कर दिया. सिनुआरा पंचायत के खतवे टोल में रविवार की सुबह 10 बजे आग लग गयी. अगलगी में दोनों लड़की की शादी के लिए खरीदा गया सभी सामान जलकर राख हो गया. मनतोड़नी कुमारी की मां रामसुनर देवी एवं रजनी कुमारी की मां सुनैना देवी का रोते-रोते बुरा हाल है.
स्थानीय लोग दोनों महिला को ढांढ़स बंधाने में लगे रहे. रामसुनर एवं सुनैना का कहना था कि ‘सब कुछ जरि गेलै, आब कोना हेतै हमरा बेटी के वियाह. कहा कि शादी की सारी तैयारी कर ली गयी थी. कपड़ा, बर्त्तन, पलंग, जेवर आदि जल गया.अगलगी में शादी के लिए रखा नकद, रूपया भी दोनों परिवार नहीं निकाल सका. स्थानीय दोनों परिवार के सदस्यो को किसी तरह शांत कराया और भरोसा दिया कि बेटी की शादी निश्चित तिथि को ही होगी. पूरा समाज साथ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें