28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व प्रभारी व लेखापाल को मिली पदोन्नति

निगम की स्थायी समिति ने 68 एजेंडे पर लगायी मुहर दरभंगा : चुनाव के मद्देनजर वार्ड में विकास धीमा नहीं पड़े इसे ले सोमवार को नगर निगम सभागार में बुलायी गयी स्थायी समिति की बैठक में 68 एजेंडों पर सदन ने स्वीकृति दे दी. बैठक मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश स्तर पर […]

निगम की स्थायी समिति ने 68 एजेंडे पर लगायी मुहर

दरभंगा : चुनाव के मद्देनजर वार्ड में विकास धीमा नहीं पड़े इसे ले सोमवार को नगर निगम सभागार में बुलायी गयी स्थायी समिति की बैठक में 68 एजेंडों पर सदन ने स्वीकृति दे दी. बैठक मेयर गौड़ी पासवान की अध्यक्षता में हुई.
प्रदेश स्तर पर राजस्व उगाही में नगर निगम लगातार दूसरे स्थान बने रहने पर खुशी जतायी गयी. इसे लेकर राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र को राजस्व पदाधिकारी एवं लेखापाल सुमन सहाय को नगर लेखा पदाधिकारी पद पर तरक्की दी गयी. सदन ने नगर व सहायक अभियंता के कार्यों की भी सराहना की. बैठक में एजेंसी के द्वारा स्लम क्षेत्रों के सर्वें में लापरवाही का मुद्दा उठा. वार्ड 35 के किशोर प्रजापति व वार्ड 48 की रीता सिंह ने मामला उठाते हुए पुन: सर्वे कराने की मांग की.
लाइट व चापाकल शीघ्र लगाने की उठी मांग : सदस्यों ने प्रत्येक वार्ड में 15 एलइडी लाइट व पांच इंडिया मार्का चापाकल नहीं लगाये जाने का मामला उठाया. कहा गर्मी शुरु हो गयी है. पेयजल संकट देखते हुए इसे शीघ्र लगाया जाये. लाइट लगाने का काम अनिल इलेक्ट्रीकल मुजफ्फरपुर द्वारा शुरु करने की बात कही गयी.
मच्छरों के आतंक से मिल छुटकारा : नगर में बढ़ती मच्छरों की संख्या को देखते हुए फागिंग व कीटनाशक आदि के जल्द छिड़काव की मांग भी उठी.
इसपर कहा गया कि शीघ्र ही इस दिशा में काम शुरू होगा. इसके अलावा जलजमाव से निजात को ले नालों की सफाई, अन्य मदों में खर्च हुई राशि एवं कर्मियों का उपादान राशि एवं अन्याय में लाये गये दो आपत्ति एजेंडा को भी सदन ने स्वीकृति दे दी. बैठक में उपमहापौर बदरुज्जमा खां, राममनोहर प्रसाद, चंदा झा, सुचित्रा रानी, सुनीता देवी, नगर अभियंता रतन किशोर वर्मा, नगर प्रबंधक नरोत्तम कुमार साम्राज्य, राजस्व पदाधिकारी प्रजापति मिश्र आदि मौजूद थे.
डंपिंग ग्राउंड का हो क्रय
सदन में डंपिंग ग्राउंड खरीद का मामला सदस्यों ने उठाया. इनका कहना था कि स्थल का जल्द क्रय किया जाये. निगम का अपना डंपिंग ग्राउंड नहीं रहने के कारण आये दिन आमलोग व निगमकर्मी के बीच बकझक होता रहता है. जगह के अभाव में 24 लाख में खरीदी गयी दो कंपैक्टर गाड़ी गोदाम में जंग खा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें