बहादुरपुर : सोनकी ओपी पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में विदेशी शराब के साथ अवैध कारोबारी को गिरफ्तार किया. छापेमारी में 114 बोतल शराब बरामद की गयी. कुल दारू 33 लीटर है. एसडीपीओ दिलनवाज अहमद ने बताया कि सोनकी पंचायत के जफरा गांव निवासी गणेश प्रसाद देव के पुत्र सरोज कुमार देव की बंद किराना दुकान में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा था.
गुप्त सूचना पर सोनकी ओपी प्रभारी धर्मपाल ने पुलिस बल के साथ वहां छापेमारी की. इसमें दुकान से 375 एमएल का 48 बोतल, 180 एमएल का 60 बोतल एवं 750 एमएल का छह बोतल विदेशी दारू मिला. दुकानदार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर कारोबारी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. पुलिस की छापेमारी से पूरे गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गयी थी.