बेनीपुर : चैती नवरात्रा के षष्ठी तिथि को बेल न्योती के साथ क्षेत्र के विभिन्न पूजा मंदिर एवं पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. सम्पूर्ण क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. चारों दिशाओं से दुर्गा सप्तशती के श्लोक अनुगूंजित हो रहे हैं. शाम ढलते ही ललनाओं की टोली रंग-बिरंगे परिधानों में सजधज कर पूजन स्थलों पर संध्या दीप जलाने को उमड़ पड़ती है. क्षेत्र के पोहद्दी, डखराम, शिवराम सहित विभिन्न गांवों में पूजा स्थल एवं पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
बलहा गांव में वृंदावन की रास लीला का आयोजन किया गया है. वहीं शिवराम दुर्गा मंदिर प्रांगण में सुनील शास्त्री के प्रवचन सुनने को महिला पुरूष श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आयोजन समित के सदस्य अमित कुमार राय ने बताया कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के पूर्ण इन्तजाम किये गये हैं. दूसरी ओर बहेड़ा महावीरजी स्थान में पिछले पांच दिनों से चल रहे नवाह संकीर्तन महायज्ञ में क्षेत्र के गांवों के साथ ही पड़ोसी जिले एवं पड़ोसी देश नेपाल से भी भक्तों की भीड़ पहुंच रही है.