कल से गैर निबंधित दुकानों से वसूली
Advertisement
32.47 लाख रुपये का होल्डिंग टैक्स में समायोजन
कल से गैर निबंधित दुकानों से वसूली दरभंगा : निगम की अनुमति के बिना व्यापार कर रहे व्यापारियों के प्रति नगर निगम सख्त रूख अपना रहा है. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने गठित धावा दलों को 27 से 29 मार्च तक दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक धावा दिये जाने का निर्देश […]
दरभंगा : निगम की अनुमति के बिना व्यापार कर रहे व्यापारियों के प्रति नगर निगम सख्त रूख अपना रहा है. नगर आयुक्त नागेंद्र कुमार सिंह ने गठित धावा दलों को 27 से 29 मार्च तक दोपहर दो बजे से रात्रि आठ बजे तक धावा दिये जाने का निर्देश दिया है. निर्देश में कहा गया है कि प्रत्येक धावा दल आवंटित क्षेत्र में गैर आवासीय परिसर के स्वामी या उनके प्रतिनिधि से शुल्क लें. निगम के प्रचार-प्रसार के बावजूद मात्र चार सौ आवेदन व्यापारियों द्वारा लाइसेंस के लिए जमा किया गया है.
भुगतान के मुताबिक आवेदन नहीं आने को ले निगम ने यह निर्णय लिया है.धावा दल के प्रभारी रामचंद्र यादव, राजा मल्लिक, अभिषेक कुमार झा, रमन कुमार सिन्हा व नंदन मिश्र को बनाया गया है. वहीं धावा दल में कैलाश कुमार मंडल, संजीव कुमार सुधांशु, चंद्रदेव झा रमण, शत्रुघ्न सहनी, इम्तियाज अहमद, सुनील कुमार, पप्पू कुमार महतो, दिलीप कुमार मंडल, मो तनवीर, मो सरफराज, प्रकाश कुमार पासवान, राकेश कुमार को शामिल किया गया है. सुरेश राम, संतोष कुमार के अलावा अनिल पासवान, तारिक अंजूम, गोविंद कुमार झा, संजय कुमार चौधरी, उमेश जमादार, संतोष कुमार झा आदि भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि राजस्व प्रभारी प्रजापति मिश्र ने की है.
कई कार्यालयों पर
नहीं थी नजर
बेला उपकेंद्र, डीएमसीएच उपकेंद्र, सैदनगर उपकेंद्र, पंडासराय उपकेंद्र का होल्डिंग टैक्स लिया जा रहा है. वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज के निकट ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग वर्क शॉप, लालबाग केनिकट क्षेत्रीय कार्यालय, नाका पांच स्थित शहरी विद्युत कार्यालय, लहेरियासराय के बंगाली टोला स्थित विद्युत कार्यालय, रूहेलागंज स्थित करीब सौढ़े नौ एकड़ बिजली विभाग की परती जमीन पर विभाग की नजर नहीं थी. अब ये सभी टैक्स के दायरे में आ गये हैं.
बचे हुए स्थलों की मापी कर होल्डिंग से जोड़ा गया है. जानकारी इकट्ठा की जा रही है. छूटे हुए स्थल पाये जाने पर होल्डिंग निर्धारित कर वसूल किया जायेगा.
प्रजापति मिश्र, राजस्व प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement