आरटीपीएस. अधिकारियों को दिया काम में तेजी का निर्देश
Advertisement
कामकाज से डीएम नाखुश
आरटीपीएस. अधिकारियों को दिया काम में तेजी का निर्देश जिला समन्वय समिति की बैठक में हुई समीक्षा दरभंगा : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय में हुई. इसमें आरटीपीएस के कार्य-कलापों की समीक्षा की गई. इस दौरान डीएम ने आरटीपीएस काउंटर की मरम्मति कराने का निर्देश दिया. […]
जिला समन्वय समिति की बैठक में हुई समीक्षा
दरभंगा : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय में हुई. इसमें आरटीपीएस के कार्य-कलापों की समीक्षा की गई.
इस दौरान डीएम ने आरटीपीएस काउंटर की मरम्मति कराने का निर्देश दिया. साथ ही आधारभूत उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा. विशेष रूप से दाखिल-खारिज, शुद्धि-पत्र, एलपीसी अपलोड करने की स्थिति असंतोषजनक पायी गयी. डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए ससमय शुद्धि-पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया. उन्होंने लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त पत्रों को ससमय डाउनलोड कर पत्र की प्रति संबंधित पदाधिकारी को भेजने को कहा.
सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत प्रखंडों में गठित वार्ड विकास समिति के खाता खुलवाने के स्थिति की समीक्षा की गई. वैसे प्रखण्ड जहां निर्धारित संख्या में वार्ड विकास समिति का गठन एवं बैंक खाता शत-प्रतिशत नहीं खुलवाया जा सका है, वहां कार्य में तेजी का निर्देश दिया गया. सभी बीडीओ को अपने प्रखण्ड से कम से कम एक वार्ड का चयन कर सात निश्चय के तहत योजनाओं की शुरूआत करने को कहा गया. इसके लिए 15 मार्च तक प्राक्लन बनाकर भेजने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में डीआरडीएन निदेशक नरेश झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुधन कामति, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी जेड हसन, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार समेत कई जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं बीडीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement