दरभंगा : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय में सोमवार को हुई. अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि परिवाद पत्रों पर सभी लोक प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है.
Advertisement
दाखिल-खारिज की शिकायतों से डीएम नाराज
दरभंगा : डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय में सोमवार को हुई. अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि परिवाद पत्रों पर सभी लोक प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग मिल रहा है. डीएम ने लोक शिकायत निवारण […]
डीएम ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों पर व्यक्तिगत रूप से सभी लोक प्राधिकार को रूचि लेते हुए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को लोक शिकायत से संबधित मामलों पर सजग एवं संवदेनशील रहने को कहा. दाखिल खारिज को ले आ रही शिकायतों पर डीएम सख्त दिखे. उन्होंने इस पर ध्यान देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. साथ कही कहा कि सभी अंचल कार्यालयों का वे स्वयं एवं वरीय पदाधिकारी गहन निरीक्षण करेंगे. भूमि से संबंधित वादों को तत्पता से निपटाया जाएगा.
हर शनिवार को भूमि विवाद मामले की होगी समीक्षा
डीएम ने प्रत्येक शनिवार को सभी सीओ एवं थाना प्रभारी को संयुक्त बैठक कर भूमि विवाद से संबंधित परिवाद पत्रों के निष्पादन की समीक्षा करने को कहा. उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जिला कल्याण पदाधिकारी को लोक शिकायत कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों को तत्पता से निष्पादित का सख्त निर्देश दिया गया.
गायब अभियंताओं का किया वेतन किया स्थगित : बैठक से अनुपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के आज का वेतन स्थगित रखने का निर्देश डीएम ने दिया. साथ ही सभी से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया.
की गयी सीडब्लूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए मामलों की समीक्षा
विधि शाखा के सीडब्लूजेसी, एमजेसी एवं एलपीए मामलों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने बताया कि विधि विभाग के निर्देशानुसार हर हालत में चार सप्ताह के अन्दर तथ्य विवरणी बनाकर जमा करना है. राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मानवाधिकार आयोग एवं लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद पत्रों को प्राथमिकता के तौर पर निपटाने का निर्देश दिया गया. लंबित एसी/डीसी विपत्रों की समीक्षा की गई. लंबित एससी/ डीसी विपत्रों के मामले पर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्यालय प्रधान को स्वयं अथवा अधीनस्थ कर्मचारी को महालेखाकार जाकर डीसी विपत्र जमा करने एवं समायोजन करवाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विवेकानन्द झा, डीआरडीए निदेशक नरेश झा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी जेड हसन, एसडीओ डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, डीपीआरओ कन्हैया कुमार व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
कहा- अंचल कार्यालयों का वे खुद करेंगे निरीक्षण
अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश
समाहरणालय में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement