25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दे रहे तारीख, नहीं करते सुनवाई

अनदेखी. लोक शिकायत निवारण केंद्रों पर सुनवाई में नहीं पहुंचते हैं अधिकारी दरभंगा : लोक शिकायत निवारण केन्द्र विशेष कर गरीबों के लिए बरदान बनकर सामने आया है. बिना किसी खर्च के यहां उन्हें न्याय मिल जाता है. काफी लोग इस व्यवस्था का लाभ भी उठा रहे हैं. वहीं कई अधिकारियों की लापरवाही के कारण […]

अनदेखी. लोक शिकायत निवारण केंद्रों पर सुनवाई में नहीं पहुंचते हैं अधिकारी

दरभंगा : लोक शिकायत निवारण केन्द्र विशेष कर गरीबों के लिए बरदान बनकर सामने आया है. बिना किसी खर्च के यहां उन्हें न्याय मिल जाता है. काफी लोग इस व्यवस्था का लाभ भी उठा रहे हैं. वहीं कई अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर्जनों मामलों में डेट पर डेट पर रहा है. इससे जुड़े शिकायतकर्ता परेशान हैं.
ये लोक प्राधिकार सुनवाई की तिथि को हाजिर नहीं होते. उधर संबंधित केंद्र 60 दिन तक इंतजार करने के अलावा कुछ कर नहीं सकता. ऐसे लोक प्राधिकार पर प्रशासन नकेल कसे तो पीड़ित पक्ष को राहत जरूर मिल सकती है.
कई मामले में यह भी देखा जाता है कि प्राधिकार जिस प्रतिनिधि को अधिकृत कर केंद्र पर भेजता है, उसे मामले की सतही जानकारी तक नहीं होती. इस स्थिति में वह सिर्फ उपस्थिति मात्र दर्ज करा पाता है. इसका कोई लाभ नहीं मिल पाता.
आश्वासन देकर मुकर गये अधिकारी : बहादुरपुर प्रखंड के देकुली निवासी मोहन झा ने शिव मंदिर परिसर से गुजर रहे बिजली तार एवं ट्रांसफार्मर हटाने का आवेदन बिजली विभाग सहित डीएम को दिया था. कोई असर नहीं होता देख सदर लोक शिकायत निवारण केन्द्र पहुंचे. यहां से होते हुए मामला जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र पहुंचा. सुनवाई के दौरान विभाग ने परिसर से ट्रांसफार्मर हटाने का आश्वासन भी दिया, पर काम नहीं हुआ. अब यह मामला प्रमंडलीय लोक शिकायत निवारण केन्द्र में गया है.
सुनवाई में नहीं पहुंचते अधिकारी
बेला याकुव के राम बाबू यादव जमीन संबंधी मामले को परेशान हैं. पुस्तैनी जमीन पर पड़ोसी दावा कर रहा. ग्रामीण स्तर पर इसे लेकर बैठक हुई. निराकरण नहीं होने पर मामला थाना पहुंचा. न्याय होता नहीं देख श्री यादव सदर लोक शिकायत निवारण केन्द्र पहुंचे. यहां से होते हुए मामला जिला लोक शिकायत निवारण केन्द्र तक पहुंचा. नोटिस मिलने पर भी सीओ न तो सदर केंद्र पर और न ही जिला केंद्र पर हाजिर हो रहे. अब श्री यादव की उम्मीद प्रमंडल लोक शिकायत निवारण केन्द्र पर टिकी है. जिला केंद्र से मामला निकलने पर वे वहां फरियाद लगाने की तैयारी में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें