दरभंगा : मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत समाज का हाथ भिक्षुकों के साथ विषय पर मिनी मेराथन का आयोजन 26 फरवरी को होगा. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि जिला मेराथन सुबह सात बजे कर्पूरी चौक से लहेरियासराय स्टेडियम तक होगा. इसमें पुरूष्ज्ञ, महिला तथ पुनर्वास गृह के लाभुक भाग लेंगे. पुरूष प्रतिभागी का नेतृत्व डीइओ,
महिला प्रतिभागी का नेतृत्व जीविका के प्रबंधक एवं डीपीओ आइसीडीएस तथा पुनर्वास गृह के लाभुकों को लाने की जिम्मेवारी सेवा कुटीर अधीक्षक को दी गयी है. डीएम ने बताया कि प्रथम पुरस्कार 25 सौ, द्वितीय पुरस्कार डेढ़ हजार एवं तृतीय पुरस्कार एक हजार रूपये के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट दिया जाना है.