25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लाख बच्चे खायेंगे दवा

तैयारी. 15 फरवरी को होगा मॉक अप दिवस, होगी मॉनीटरिंग दरभंगा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि से छुटाकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा अभियान के तहत 10 फरवरी को एक से 19 आयुवर्ग के बच्चों को एलवेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. इस अभियान में आंगनबाड़ी, प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक के अलावे मदरसा, संस्कृत एवं अनुदानित […]

तैयारी. 15 फरवरी को होगा मॉक अप दिवस, होगी मॉनीटरिंग

दरभंगा : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमि से छुटाकारा, सेहतमंद भविष्य हमारा अभियान के तहत 10 फरवरी को एक से 19 आयुवर्ग के बच्चों को एलवेंडाजोल की गोली खिलायी जायेगी. इस अभियान में आंगनबाड़ी, प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक के अलावे मदरसा, संस्कृत एवं अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालय के बच्चे शामिल होंगे. जो बच्चे किसी कारणवश इस दिन गोली नहीं खा सकेंगे, उनके लिए मॉक-अप दिवस 15 फरवरी को होगा. स्कूल से रिपोर्टिंग जमा करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है. राज्य स्वास्थ्य समिति एवं बिहार शिक्षा परियोजना ने हैंडआउट जारी कर गोली खिलाने की प्रक्रिया का विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है. जिले में यह गोली करीब आठ लाख बच्चों को खिलायी जायेगी.

निर्देश के मुख्य बिंदु
दवाई को चबा कर खाया जायेगा.
1-2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पीस कर देनी है.
इसके साईड इफेक्ट मामूली है.
साइड इफेक्ट होने पर बच्चों को खुली छायादार जगह पर लिटायें.
चिकित्सक सहायता के लिए 102 नंबर पर फोन करें.
साफ पानी व पीने के लिए गिलास रखना है.
बच्चों के एसेंबली के माध्यम से जागरूकत करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें