दरभंगा : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन एवं खाटू श्याम मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन श्री श्याम मंदिर जीतूगाछी में किया गया. मंदिर परिसर में चल रहे चार दिवसीय श्री श्याम वसंत महोत्सव के तीसरे दिन रक्तदान शिविर लगायी गयी. शिविर में कुल 24 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करनेवालों में महावीर सहनी, प्रभात पंसारी, पंकज पोद्दार, महिला समिति की अध्यक्षा चंचल केडिया,
अनुप शर्मा, प्रदीप कुमार पंसारी, आयुष कुमार, अक्षय, सुरेश शर्मा, विक्रम, प्रवीण, अमित कुमार, राधेश्याम, महेश लुहारूका, पंकज बजाज, संदीप चौधरी, अरूण शर्मा एवं राजकुमार गोयल शामिल थे. रक्तदान शिविर डीएमसीएच के ब्लड बैंक के मेडिकल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार की देखरेख में किया गया. महिला सम्मेलन की रक्तदान प्रभारी बबिता लोहरा ने बताया कि सम्मेलन आगे भी विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविर लगायेगा. कार्यक्रम में श्री खाटू श्याम मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भरपूर योगदान दिया. पूरा कार्यक्रम रेड क्रॉस के सचिव मनमोहन सरावगी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. इस दौरान कुछ लोगों ने नेत्रदान हेतु फार्म भी भरा. सचिव श्री सरावगी ने कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सर्वोत्तम माध्यम है.