दरभंगा : बिहारमें दरभंगा जिला के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के पाली गांव में एक नाबालिग मैट्रिक की छात्रा द्वारा फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान सरोज झा की पुत्री दुर्गा कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है.
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. जानकारी के अनुसार मृतका के पिता रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं. मां मायके गयी हुई थी. वह दादा-दादी के साथ घर पर थी. रविवार को करीब दस बजे घर से निकली थी. कुछ देर बाद उसका शव समीप के बगीचे से बरामद किया जा सका. उसके गले में फंदा लगा था, जो एक पेड़ की डाली से झूल रहा था.
एएसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि जानकारी मिली है. घटना के कारणों की जांच चल रही है. मामला आत्महत्या का है या हत्या का, पोस्टमार्टम और जांच के बाद पता चलेगा. अभी कुछ कहना मुश्किल है.