दरभंगा : बिहार के दरभंगा में कुश्वेस्वर स्थान थाने के उच्च विद्यालय रोड में भूमि विवाद में आज उपप्रमुख गंगा यादव और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीटहुई. जिसमें दोलोगों के घायलहाेनेकी सूचना है. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने उपप्रमुख के स्कार्पिओ को आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि मारपीट के दौरानफायरिंगभीकीगयी.सूचनापाकर मौके पर पहुंचे बिरौल एडीओ, डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मामले कीछानबीन मेंजुटे है.
गोली चलने की अधिकारिक पुष्टि नहींहुई है. एसडीपीओ अंजनी कुमार सिंह और अन्य अधिकारी द्वाराबतायाजा रहा है कि स्कार्पियो में आग लगने से टायर ब्रस्ट को गोली चलने की बात मान ली गयी है.इनसबके बीच मामले को लेकर इलाके में तनाव कीस्थितिबनी हुई है. जानकारी के मुताबिक पुलिस उपप्रमुख के घर की तलाशी ले रही है.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष में हुई मारपीट में जख्मी खलासी गांव निवासी उमेश पासवान और रौता निवासी संजीत पासवान का इलाज पीएचसी में करवाया जा रहा है. उधर, उग्र ग्रामीण उपप्रमुख गंगा यादव और उसके भाई लालबाबू यादव के घर को घेरे हुए है. पुलिस को उग्र भीड़पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि मंदिर की 27 एकड़ जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी हुई है.