दरभंगा / बक्सर : बिहार के दरभंगा जिले में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में बीस बच्चे घायल हो गये हैं. घायल बच्चों में से तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक दुर्घटना नेशनल हाइवे 57 पर हुई है. बताय जा रहा है कि स्कूल बस को बालू लदे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये और स्कूल की बस पलट गयी. इस बस में बेला पब्लिक स्कूल के बच्चे सवार थे. बस पलटने के बाद उसमें सवार दो दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये डीएमसीएच में भरती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घटना नेशनल हाइवे के काकरघटी के समीप विसैला चौक के पास हुई है. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. गाड़ियों को साइड करने के लिये आये सरकारी वाहन पर लोगों द्वारा पथराव करने की खबर है.
वहीं दूसरी ओर बिहार के बक्सर जिले में मंगलवार देर रात हुई दुर्घटना में ट्रक व बाइक की टक्कर हो गयी है, जिसमें तीन लोग जख्मी हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.