11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की ठोकर से छात्र की मौत पर हंगामा, लाठीचार्ज

दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ व बेला दुर्गा मंदिर के बीच टूटी पुलिया के पास सोमवार शाम ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रख जम कर हंगामा किया. टायर जला कर बांस-बल्ले […]

दरभंगा : विवि थाना क्षेत्र के दिल्ली मोड़ व बेला दुर्गा मंदिर के बीच टूटी पुलिया के पास सोमवार शाम ट्रक से कुचल कर साइकिल सवार छात्र की मौत हो गयी. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे. लोगों ने युवक के शव को बीच सड़क पर रख जम कर हंगामा किया. टायर जला कर बांस-बल्ले से सड़क जाम कर दिया गया. लोग टूटे पुल के निर्माण, सड़क चौड़ीकरण व नो-इंट्री में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

घटना की सूचना मिलने पर विवि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार राय, मब्बी ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार, सदर थानाध्यक्ष शिवमुणि प्रसाद, केवटी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद, दंगा नियंत्रण दस्ता समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे. पुलिस के समझाने पर भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा था. लोग डीएम व एसएसपी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. इस बीच मृतक के परिजन, पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार मिश्र व सरपंच भी पहुंच गए. इसके बाद लोगों का आक्रोश चरम पर पहुंच गया. लोग पुलिस
ट्रक की ठोकर…
दो-दो हाथ करने को तैयार थे. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गयी.
विवि थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष रामबाबू यादव ने बताया कि मृतक की पहचान बंसारा गांव निवासी कृष्णचंद्र मिश्र के 17 वर्षीय पुत्र श्रृशांत कुमार मिश्र उर्फ रॉकी के रूप में हुई है. रॉकी आरबी जालान काॅलेज दरभंगा में इंटर का छात्र था. वह ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहा था. उसके पिता कोलकाता में गाड़ी चलाते हैं. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. घर में मां रंजू देवी के अलावा बड़ा भाई भवेश मिश्रा है.
नो-इंट्री में ट्रक के आने से हुआ हादसा
नो-इंट्री के दौरान दिल्ली मोड़ से बेला मोड़ की ओर ट्रक के जाने से यह हादसा हुआ. लोगों ने बताया कि रैयाम थाने के बंसारा गांव के तीन युवक एक साइकिल पर सवार थे. इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल में ठोकर मार दी. साइकिल पर सवार एक युवक चपेट में आ गया. ट्रक से कुचल कर रॉकी की मौत हो गयी. युवक की मौत के बाद उसके दोनों साथी डर से भाग गये. लोगों का कहना था कि नो-इंट्री में ट्रक नहीं घुसता, तो हादसा नहीं होता.
सबक नहीं ले रहा प्रशासन
दिल्ली मोड़ व बेला दुर्गा मंदिर के बीच टूटी सड़क के पास पहले भी कई हादसे हो चुके हैं. हादसों के बाद स्थानीय लोग सड़क जाम कर हंगामा करते हैं. हर बार समस्या के समाधान का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की जाती. इसके कारण लोगों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर अभी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी.
दिल्ली मोड़ के पास हुआ हादसा
दिल्ली मोड़ के पास हुआ हादसा
शव सड़क पर रख लोगों ने
किया जाम, आवागमन रोका
नो इंट्री में वाहनों के प्रवेश पर
रोक लगाने की कर रहे थे मांग
घटना की सूचना पर कई थानों
की पुलिस पहुंची मौके पर
आक्रोशित लोगों को पुलिस
ने घटनास्थल से खदेड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें