लोगों ने शक पर दोनों युवकों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
Advertisement
एटीएम कार्ड बदलने का प्रयास करते दो युवक गिरफ्तार
लोगों ने शक पर दोनों युवकों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले पकड़ा गया युवक मुजफ्फरपुर का निकला एटीएम फ्रॉड दरभंगा : शिवधारा चौक पर स्टेट बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलने का प्रयास करते शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने दो युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और दोनों […]
पकड़ा गया युवक मुजफ्फरपुर का निकला एटीएम फ्रॉड
दरभंगा : शिवधारा चौक पर स्टेट बैंक के एटीएम में एक व्यक्ति से एटीएम कार्ड बदलने का प्रयास करते शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने दो युवक को खदेड़कर पकड़ लिया और दोनों की पिटाई कर दी. इस दौरान मब्बी ओपी की गश्ती जीप वहां पहुंच गई. ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार ने युवकों को विवि थाने के हवाले कर दिया. पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक एटीएम फ्रॉड है. एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों को झांसा देकर दोनों लोगों के एटीएम कार्ड बदल लेते हैं और बाद में लोगों के एकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं. ऐसा ही प्रयास दोनों युवक उस वक्त किए जब शोभन निवासी मो. रियाज एसबीआइ की एटीएम से पैसा निकाल रहे थे.
इसी बीच दोनों युवक अंदर घुस गए और अचानक रियाज को पैसे निकालने के तरीके बताने लगे. रियाज ने इसका विरोध किया. कहा कि जब वे पैसे निकाल रहे थे तो वे दोनों अंदर क्यों घुसे. रियाज की बात सुन दोनों युवक अपाची मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगे. हल्ला करने पर शिवधारा चौक पर खड़ लोगों ने दोनों युवकों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ लिया और पिटाई कर दी. इसके बाद मब्बी ओपी पुलिस दोनों को अपने कब्जे में कर विवि थाना पुलिस के हवाले कर दिया. विवि थानाध्यक्ष अमरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए युवक मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के मठिया का विशाल कुमार व बखरी का अतीश रंजन है. वहीं बरामद अपाची मोटरसाइकिल चोरी का है. बताया कि पूछताछ में पता चला है कि इससे पहले भी ये लोग लोगों का एटीएम बदलकर फ्रॉड से राशि निकाल लेते हैं. मुजफ्फरपुर पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement