29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म की घटना के खिलाफ किया पुतला दहन

सिंहवाड़ा : डीएमसीएच में गत सात जनवरी को महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर जन चेतना संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को सिमरी थाना चौक पर अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र एवं हड्डी विभागाध्यक्ष लालजी चौधरी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री […]

सिंहवाड़ा : डीएमसीएच में गत सात जनवरी को महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर जन चेतना संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को सिमरी थाना चौक पर अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र एवं हड्डी विभागाध्यक्ष लालजी चौधरी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रशासन की मिलीभगत के कारण 36 घंटा बीतने के बावजूद अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. बिहार की महिला जब अस्पताल में सुरक्षित नहीं है तो फिर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार किस नारी सश्कतीकरण की बात कर रहे हैं

यह घटना बिहार सरकार व उनके जिला प्रशासन के लिए करारा तमाचा है. वहीं प्रखंड सचिव सुरेश ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार व विचौलियों के संरक्षण के कारण यह घटना घटित हुआ है. यदि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाये तो बहुत सारे लोग इसकी जद में आयेंगे.

उन्होंने दुष्कर्मी विपिन कुमार को फांसी एवं पीड़ित महिला को तत्काल दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की. साथ ही कहा गया कि अगर अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मौके पर बिलट यादव, रमेश चंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, अशर्फी पासवान, प्रभात कुमार, राकेश कुमार, लड्डू आलम आदि मौजूद थे.

ड‍्यूटी पर तैनात कर्मियों को आई कार्ड जरूरी
डीएमसीएच में ड‍्यूटी पर तैनात कर्मी, नर्सिंग स्टाफ व चिकित्सक अपने वर्दी व एप्रन में रहेंगे. साथ ही कर्मियों के पास आई कार्ड होना अनिवार्य होगा. डीएम ने बताया कि आई कार्ड और बर्दी में रहने से मरीजों को भी सुविधा होगी कि उसके पास आने वाला व्यक्ति कर्मी है अथवा बिचौलिए. उन्होंने बताया कि डीएमसीएच की व्यवस्था में सुधार लाने और बिचौलिये पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से टीम गठित की जाएगी.
लगेगा सीसीटीवी. बिचौलिए और अनधिकृत रूप से घूम रहे असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए डीएमसीएच में अविलंब सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. डीएम डॉ़ सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए अधीक्षक को निर्देश दिया जा रहा है. सीसीटीवी कैमरा लगने से बिचौलिए व असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें