सिंहवाड़ा : डीएमसीएच में गत सात जनवरी को महिला के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर जन चेतना संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को सिमरी थाना चौक पर अस्पताल अधीक्षक डॉ संतोष कुमार मिश्र एवं हड्डी विभागाध्यक्ष लालजी चौधरी का पुतला दहन किया गया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि जिला प्रशासन की मिलीभगत के कारण 36 घंटा बीतने के बावजूद अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. बिहार की महिला जब अस्पताल में सुरक्षित नहीं है तो फिर बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार किस नारी सश्कतीकरण की बात कर रहे हैं
यह घटना बिहार सरकार व उनके जिला प्रशासन के लिए करारा तमाचा है. वहीं प्रखंड सचिव सुरेश ठाकुर ने कहा कि अस्पताल में व्याप्त भ्रष्टाचार व विचौलियों के संरक्षण के कारण यह घटना घटित हुआ है. यदि इस घटना की निष्पक्ष जांच की जाये तो बहुत सारे लोग इसकी जद में आयेंगे.
उन्होंने दुष्कर्मी विपिन कुमार को फांसी एवं पीड़ित महिला को तत्काल दस लाख रूपये मुआवजा देने की मांग बिहार सरकार से की. साथ ही कहा गया कि अगर अस्पताल अधीक्षक एवं डॉ चौधरी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. मौके पर बिलट यादव, रमेश चंद्र ठाकुर, राजेश कुमार, अशर्फी पासवान, प्रभात कुमार, राकेश कुमार, लड्डू आलम आदि मौजूद थे.