कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करतीं एसएसपी मीनू कुमारी.
Advertisement
ट्रैफिक में सुधार पहली प्राथमिकता : एसएसपी
कार्यालय कक्ष में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करतीं एसएसपी मीनू कुमारी. दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के लंबे अवकाश पर रहने को लेकर सरकार ने कटिहार बीएमपी 7 की समादेष्टा मीनू कुमारी को जिले का प्रभारी एसएसपी बनाया गया है. रविवार की रात योगदान के बाद सोमवार को एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस […]
दरभंगा : एसएसपी सत्यवीर सिंह के लंबे अवकाश पर रहने को लेकर सरकार ने कटिहार बीएमपी 7 की समादेष्टा मीनू कुमारी को जिले का प्रभारी एसएसपी बनाया गया है. रविवार की रात योगदान के बाद सोमवार को एसएसपी ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रभारी एसएसपी मीनू कुमारी ने पुलिस पदाधिकारियों को साफ-साफ कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाना और अपराधियों पर लगाम लगाना उनकी प्राथमिकता है.
उन्होंने जिले के थानाध्यक्षों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों के टॉप टेन अपराधियों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने शहर के ट्राफिक व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीपीओ सदर के अलावा शहर के तमाम थानाध्यक्षों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है. पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक में एसएसपी जिले की समस्या से रूबरू हुई. समस्या के समाधान के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं. वहीं सांप्रदायिक मामले को लेकर विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. वहीं शराब मामले में फरारी आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि प्रभारी एसएसपी मीनू कुमारी 2010 बैच की आईपीएस है. मूल रूप से वह पूर्णिया जिले की रहने वाली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement