दरभंगा : भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वार किया. रविवार को यहां कहा कि डीडीसीए प्रकरण में वित्त मंत्री पर उनके द्वारा लगाये गये आरोप अगर सच साबित नहीं हुए, तो वह न केवल अपनी आधी मूंछ मुड़वा लेंगे, बल्कि राजनीति से भी संन्यास ले लेंगे. जेटली पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री की अक्षमता की वजह से केंद्र सरकार की किरकिरी हो रही है. नोटबंदी से देश में अविश्वास का माहौल उत्पन्न हो गया है. विमुद्रीकरण का मूल उद्देश्य उल्टा आफत पैदा कर गया है.
Advertisement
DDCA प्रकरण पर कीर्ति आजाद ने साधा FM पर निशाना, कहा …तो आधी मूंछ मुड़वा लूंगा
दरभंगा : भाजपा से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने एक बार फिर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर वार किया. रविवार को यहां कहा कि डीडीसीए प्रकरण में वित्त मंत्री पर उनके द्वारा लगाये गये आरोप अगर सच साबित नहीं हुए, तो वह न केवल अपनी आधी मूंछ मुड़वा लेंगे, बल्कि राजनीति से भी संन्यास ले […]
केंद्र की मंशा पर सवाल उठाते हुए आजाद ने कहा कि यदि सरकार की मंशा स्पष्ट रहती, तो विमुद्रीकरण की पूर्व तैयारी अवश्य होती. देश के कुछ कालाबाजारियों को पकड़ने के लिए करोड़ों को दंडित करना कहां का न्याय है? इस नोटबंदी का असर किसान, मजदूर, कामगार व छोटे व्यवसायियों पर व्यापक रूप में देखा जा रहा है. छोटे कुटीर उद्योग बंद होने की कगार पर पहुंच गये हैं.
कीर्ति आजाद ने कहा कि आठ नवंबर के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी शुरू की गयी. जहां-तहां काली मुद्रा पकड़ी भी गयी. यही कार्य पूर्व में व्यापक पैमाने पर नहीं किया जाना वित्त मंत्रालय की अक्षमता का परिचायक है. श्री आजाद ने कहा कि नोटबंदी के बाद उत्पन्न परिस्थितियों के लिए वित्त मंत्री ही जिम्मेवार हैं. रिजर्व बैंक व वित्त मंत्री के बीच तालमेल का अभाव दिख रहा है.
उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि उनकी अनुशंसा के बाद भी जिले की कई पंचायतों में बैंक शाखा नहीं खोली गयी. आज भी हजारों लोग ऐसे हैं, जिनका अपना बैंक खाता नहीं है. इ-पेमेंट पर कहा कि इसे सौ फीसदी सुरक्षित नहीं माना जा सकता. जिन देशों में यह व्यवस्था है, वहां भी करेंसी छापने का बड़ा दबाव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement