दरभंगा : लोटस मॉडर्न एकेडमी के द्वितीय वर्ग की छात्रा मुस्कान की पिछले दिनों गुम हो जाने को लेकर स्कूल संचालक ऋद्धि कुमार सिंह एवं मुस्कान के परिवार के लोग परेशान नजर आ रहे हैं. संचालक श्री सिंह इस घटना से स्कूल परिवार एवं स्वयं को अलग बताते हुए बताया कि बहादुरपुर थाना अहिला निवासी राजेश राय की पुत्री इस स्कूल की छात्रा है.
20 एवं 21 दिसंबर को स्कूल परिसर में नहीं आयी थी और न ही स्कूल रजिस्टर पंजी में उपस्थिति दर्ज है. बावजूद छात्रा की नानी उसे कलर पेंसिल देने आयी. जबकि नानी का कहना था कि नतनी स्कूल आयी है. संचालक का कहना है कि छात्रों ने बताया कि गुमशुदा छात्रा को सड़क किनारे देखा गया, परंतु स्कूल नहीं आयी. स्कूल संचालक का कहना है कि छात्रा के माता-पिता को मिल जाने की सूचना उन्हीं की ओर से दिया गया है तो राहत महसूस कर रहा हूं. अभिभावक इसकी पुष्टि नहीं कर रहे.